25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi airport के टॉयलेट में मिला एक करोड़ से अधिक का सोना, शारजाह से आई थी फ्लाइट

Varanasi airport: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से कस्टम टीम ने एक करोड़ से अधिक रुपए का सोना बरामद किया है। अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
16 gold biscuits recovered from toilet of varanasi airport

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के टॉयलेट में एक करोड़ से अधिक का गोल्ड मिला है। सोने के 16 बिस्किट को कमोड के पीछे छिपाया गया था। जब सफाईकर्मी शुक्रवार सुबह टॉयलेट की सफाई के लिए पहुंचे तो उसकी नजर एक कोले रंग की पैकेट पर पड़ी।

सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों और कस्टम विभाग को दी। आननफानन में सुरक्षाकर्मियों ने टॉयलेट में लोगों की एंट्री बंद कर दी और उसको सुरक्षा घेरे में ले लिया। फिर टेप से सील पैकेट की स्कैनिंग की। इसके बाद पैकेट को खोला।

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

पैकेट में गोल्ड के 16 बिस्किट मिले, जिसका वजन करीब 2 किलो के आसपास है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि गोल्ड में विदेशी हॉलमार्क लगा है। इसे शारजाह से तस्करी करके इसको लाया गया है। हालांकि, किसने इसे यहां रखा। इसका पता नहीं चल पाया है।

शारजाह से आई थी फ्लाइट
एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक, गुरुवार रात शारजाह से वाराणसी की फ्लाइट IX-184 की लैंडिंग हुई थी। विमान से क्रू मेंबर और यात्रियों का सामान एयरपोर्ट लाउंज में लाया गया। कस्टम की टीम ने यात्रियों की जांच की। स्कैनर में चेकिंग के दौरान एक यात्री के सामान पर बीप बजने के बाद उसका बैग खोला गया। हालांकि, उसमें इलेक्ट्रानिक आइटम निकला। जांच में किसी के पास से कोई अवैध सामान नहीं मिला। यात्रियों की रवानगी के बाद वेटिंग लाउंज के टॉयलेट को क्लीन करने सफाईकर्मी पहुंचा। उसी दौरान टॉयलेट में गोल्ड का पैकेट मिला।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग