23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद सच हो रही ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी, ऐसी हो सकती है केन्द्र की नयी सरकार

बीजेपी की बढ़ जायेगी परेशानी, सपा व बसपा गठबंधन के बाद प्रियंका गांधी की एंट्री ने किया परेशान

3 min read
Google source verification
Political Leader Kundali

Political Leader Kundali

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। बीजेपी की सबसे अधिक परेशानी यूपी की 80 लोकसभा सीट है जहां पर राहुल गांधी के प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी देने व अखिलेश व मायावती के गठबंधन से बीजेपी को झटका लग चुका है। सर्वे के बाद पीएम नरेन्द्र ने खुद बयान दिया है कि केन्द्र में बहुमत वाली सरकार नहीं बनी तो निर्णय लेने में मुश्किल होगी। पीएम के बयान से यह अंदेशा होने लगा है कि बीजेपी भी पूर्ण बहुमत को लेकर आश्वास्त नहीं है। सर्वे ने भी केन्द्र में किसी सरकार को बहुमत नहीं मिलने की बात कही है। बनारस के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य ने पहले ही भविष्यवाणी की है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े:-प्रियंका गांधी की एंट्री से बसपा हुई परेशान, इन प्रत्याशियों को मिल सकता है अधिक टिकट


प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एंव काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री पं.ऋषि द्विवेदी की भविष्यवाणी गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली व यूपी चुनाव में सही साबित हुई थी। इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में बनने वाली नयी सरकार को लेकर ग्रहों की गणना की है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार बीजेपी की कुंडली को देखा जाये तो मिथुन लग्न व वृश्चिक राशि की कुंडली है और वर्तमान में सूर्य की दशा समाप्त होकर 22 अक्टूबर 2018 से चंद्रमा की महादशा आरंभ हो गयी है। बताते चले कि वर्ष 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। उस समय बीजेपी की कुंडली में सूर्य की महादशा थी जो बीजेपी के लिए गेमचेंजरसाबित हुई। वर्तमान समय की बात की जाये तो बीजेपी की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा शुरू हो गयी है जो बीजीपी के लिए अच्छे समय का संकेत नहीं है। कुंडली के अनुसार पार्टी का खराब समय चल रहा है इसलिए तीन राज्यों में पार्टी को चुनाव हारना पड़ा है। आने वाले कुछ माह में भी बीजेपी की यह स्थिति बदलने वाली नहीं है।
यह भी पढ़े:-मुलायम सिंह यादव को चुनौती देने वाले बाहुबली को मिलेगा इस पार्टी से टिकट, अखिलेश से हो सकता है सामना

बीजेपी पर भारी पड़ेगी पीएम नरेन्द्र मोदी की कुंडली
ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्विवेदी के अनुसार बीजेपी पर पीएम नरेन्द्र मोदी की कुंडली भारी पड़ेगी।नरेन्द्र मोदी की कुंडली को देखा जाये तो वृश्चिक लग्न ववृश्चिक राशि की है। पीएम की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा 2011 से 2021 तक है। वर्तमान में चन्द्रमा की महादशा में बुध का अन्तर बना है सितम्बर 2017 से लेकर 2 मार्च 2019 तक यही स्थिति रहेगी। बुध के समाप्त होते ही चन्द्रमा में 2मार्च 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक केतु की अन्तरदशा आयेगी। ऐसा होते ही पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता संभालेंगे। अगले साल मार्च से सितम्बर के बीच ही लोकसभा चुनाव होंगे और उसका परिणाम भी पीएम मोदी के पक्ष में होगा। पीएम मोदी की कुंडली में वर्ष 2014 वाला योग नहीं है इसलिए पूर्ण बहुमत की सरकार बनना कठिन है। बीजेपी की सरकार तो बनेगी, लेकिन पहले जैसी मजबूती नहीं रह पायेगी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकश राजभर व शिवसेना में हो सकता है इतने सीटों पर गठबंधन, महाराष्ट्र के इस सांसद के आये फोन से हुआ खुलासा

जानिए क्या कहती है कांग्रेस की कुंडली
कांग्रेस की कुंडली में देखा जाये तो वह मीन लग्न व कन्या राशि की कुंडली है। वर्तमान समय में कांग्रेस की कुंडली में गुरु की महादशा चल रहा है। जो 6 मार्च 2009 से आरंभ हुई थी। गुरु की महादशा 16 साल के लिए होती है इसलिए मार्च 2025 तक यही दशा चलेगी। गुरु की महादशा में सूर्य का अंतर चल रहा हे और लग्नेश की दशा में पराक्रमेश बहुत अच्छा नहीं है इसलिए कांग्रेस की ताकत तो बढ़ेगी लेकिन अगले साल केन्द्र में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी। ऐसे में कांग्रेस पर पीएम नरेन्द्र मोदी की कुंडली भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के साथ अखिलेश यादव व मायावती की उड़ी नीद, कांग्रेस करेगी इन दलों से गठबंधन

ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी का राजनीतिक मतलब
लोकसभा चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों को ही अपने बल पर प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। 2014 में बीजेपी को अपने बल पर बहुमत मिला था इसके बाद भी बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के साथ सरकार बनायी है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने बल पर नहीं। गठबंधन के सहारे सरकार बनायेगी। संभावना है कि गठबंधन की सरकार अधिक दिन तक नहीं चले और मध्यवर्ती चुनाव हो जाये। यह स्थिति उस समय के ग्रहों के योग पर निर्भर करेगी। इसके अतिरिक्त उस समय गठबंधन शामिल अन्य नेताओं की कुंडली भी किसी सरकार को गिराने या चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। फिलहाल के ग्रह योग की बात की जाये तो पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़े:-लालू यादव के बाद अखिलेश ने तोड़ा मुलायम सिंह का सबसे बड़ा सपना, शिवपाल भी हुए बेबस