
BSP MP Atul Rai
वाराणसी. रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। गुरुवार को घोसी से बसपा सांसद अतुल राय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में दो प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे सदन में शपथ ग्रहण करने की अनुमति व जेल में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग शामिल है। सांसद के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट 28 जून को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़े:-NRHM घोटाले की आर्किटेक्ट है मायावती, अखिलेश ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए नहीं किया काम
जेल में रहने के चलते घोसी सांसद अतुल राय अभी तक शपथ नहीं ले पाये हैं। अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन से घोसी संसदीय सीट से टिकट मिला था। नामांकन करने के बाद ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से अतुल राय फरार हो गये थे। बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले अतुल राय को पुलिस इस मामले में गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। फरार रहते हुए ही घोसी संसदीय सीट से चुनाव जीता था उसके बाद बनारस कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से अतुल राय जेल में बंद है और अभी शपथ भी नहीं ले पाये हैं।
यह भी पढ़े:-PM नरेन्द्र मोदी अब करेंगे हरियाली मिशन की शुरूआत, यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ऐसे बढ़ायेगी ताकत
पुलिस सुरक्षा में संसद भेजने की मांग, खाने में जहर दिये जाने जतायी है आशंका
सांसद अतुल राय ने कोर्ट में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि 17 जून से 26 जुलाई तक संसद का सत्र चलेगा। जेल में रहने के चलते शपथ ग्रहण में भाग नहीं ले पाये हैं। जेल में उनकी जान को खतरा है और खाने में जहर मिला कर उनकी हत्या की जा सकती है। ऐसे में से कोर्ट से मांग की गयी है कि बसपा सांसद अतुल राय को जेल में पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ उन्हें घर का भोजन मंगाये जाने की अनुमति मिले। साथ ही पुलिस अभिरक्षा में संसद भेज कर शपथ ग्रहण कराया जाये।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षाफल घोषित, ऐसे होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
Published on:
27 Jun 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
