19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बीजेपी के साथ कांग्रेस में मची खलबली

जिन्ना विवाद पर कहा कि देश को बांटने वाला कभी नहीं हो सकता आदर्श, पीएम मोदी के चार साल के कार्य पर भी रखी अपनी बात

3 min read
Google source verification
Baba Ramdev

Baba Ramdev

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव के बयान के बाद से बीजेपी व कांग्रेस में खलबली मच गयी है। कर्नाटक चुनाव परिणाम 15मई को आने वाला है और कुछ ही घंटों के बाद यह तय हो जायेगा कि कर्नाटक में अगली सरकार किसकी होगी।
यह भी पढ़े:-अतीक से अधिक दबंग है यह बाहुबली, तीन बार हुई कुर्की, घोषित किया ईनाम, फिर भी साल भर से सुराग नहीं लगा पायी पुलिस



बाबा रामदेव ने कहा कि जो भी दल कर्नाटक चुनाव में विजय प्राप्त करेगा। वही दल देश जीतने (लोकसभा चुनाव 2019) जीतने का दम रखेगा। बताते चले कि बाबा रामदेव के बयान से साफ हो जाता है कि यदि कांग्रेस चुनाव जीतती है तो संसदीय चुनाव में उसका परचम लहरायेगा। यदि बीजेपी जीतती है तो वह फिर से सत्ता में वापसी कर लेगी। बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ ही घंटों बाद पता चल जायेगा कि कर्नाटक का विजेता कौन है। बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बाबा रामदेव ने कहा कि बंगाल व केरल की चुनावी हिंसा लोकतंत्र के लिए खतरा है इसलिए इस तरह की हिंसा पर रोक लगनी चाहिए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा पीएम मोदी की भाषा को लेकर राष्ट्रपति को लिखे पत्र पर बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीतिक एक युद्ध की तरह हो गयी है पहले राजा तलवार लेकर युद्ध करते थे अब विचारों की लड़ाई हो गयी है कभी-कभी शब्द तलवार से ज्यादा धारदार हो जाते हैं तो युद्ध की स्थिति बन जाती है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व पीएम नरेन्द्र मोदी दोनों नेताओं में किसका शासन अच्छा था के प्रश्र पर कहा कि क्यों मुझ जैसे बाबा को दो पीएम के बीच मे फंसाते हो। काशी में बाबा रामदेव
यह भी पढ़े:-शनिदेव के दर्शन के समय मंदिर में भूल कर नहीं करें यह काम, नहीं तो बर्बाद हो जायेगा जीवन

देश के लिए आदर्श नहीं हो सकते हैं जिन्ना
जिन्ना विवाद पर बाबा रामदेव ने कहा कि जिसने भारत का विभाजन किया वह देश के लिए कभी आदर्श नहीं हो सकता है। देश की जनता ऐसे व्यक्ति को कभी आदर्श के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकती है। राजनेताओं के भाषा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भाषा का स्तर गिरना अच्छा नहीं है। गंगा की स्थिति व उमा भारती के बयान पर बाबा रामदेव ने कहा कि गंगा व गाय के लिए और कार्य करने की जरूरत है जिनता कार्य हुआ है वह अभी कम है। बताते चले कि उमा भारती से गंगा की स्थिति पर जब प्रश्र किया गया था तो उन्होंने साफ कहा था कि यह गडकरी का मंत्रालय है इसलिए उनसे ही इस प्रश्र का जबाव पूछे।
यह भी पढ़े:-अधिकारियों के चहेते व मंत्री की सिफारिश पर भी नहीं बन पायेंगे मनमाने थाने में एसओ व प्रभारी, मचा हड़कंप

पीएम नरेन्द्र मोदी के चार साल को बताया ऐसा
पीएम नरेन्द्र मोदी के चार साल के प्रश्र पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी बहुत मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। जनता की उनसे पहाड़ जैसी उम्मीद जुड़ी हुई है। पीएम मोदी की नियति व नीति पर देश को पूरा भरोसा है। जनता की जिस तरह से पहाड़ जैसी उम्मीद उनसे जुड़ी हुई है वैसे में और काम करके दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की स्थिति सुधारने के लिए कई योजनाओं को चला रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में कुछ ऐसे मंत्री है जो बहुत मेहनत के साथ काम कर रहे हैं इसमे पीयूष गोयल व गडकरी शामिल है। वित्त मंत्री अरूण जेटली के कामकाज पर कहा कि उन्होंने ऐसी नीति तैयार की है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को आने वाले ५० साल तक फायदा होगा। बाबा रामदेव ने अरूण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। पीएम मोदी सरकार को नम्बर देने पर कहा कि यह कठिन प्रश्र है इसका जबाव नहीं दे सकता हूं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी दे सकती है सहयोगी दल को बड़ा झटका, अखिलेश यादव भी रख रहे इस पार्टी पर नजर