
BHU security guard
वाराणसी. बीएचयू अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों का एक मरीज के परिजन को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीएचयू के सुरक्षाकर्मी एक व्यक्ति को धक्का मारते व पीटते हुए दिख रही है। वायरल वीडियो ईएनटी विभाग के पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से बीएचयू प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चीफ प्राक्टर का कहना है यदि ऐसी घटना हुई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-इस मंदिर में है महादेव का ससुराल, दर्शन करने से संतान होने की मनोकामना होती है पूर्ण
बीएचयू में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने को लेकर रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की सारी व्यवस्था पहले से ही पटरी से उतर चुकी है। हड़ताल के चलते दूर-दराज से आये मरीज व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीनियर चिकित्सकों ने मरीज को देखना शुरू किया है तो उनके ओपीडी के बार लंबी-लंबी लाइन लग रही है। इसके चलते मरीज के परिजनों में नोकझोंक भी हो रही है। ओपीडी के बाहर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी तैनात है। नेत्र रोग विभाग के पास बिहार से आये मरीज व परिजन पहुंचे थे। आरोप है कि परिजनो ने सुरक्षाकर्मियों से चिकित्सक के बारे में जानकारी पूछी तो सही जवाब नहीं मिला। इसी बात को लेकर मरीज के परिजनों व सुरक्षाकर्मियों में नोकझोक हुई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिजन की डंडों व लात-घूसों से पिटाई कर दी। सारी घटनाक्रम का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इतनी कटी बिजली कि जांच के लिए भेजनी पड़ी टीम
Published on:
24 Jul 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
