
BJP MLA Vijay Rajbhar
वाराणसी. सफलता उन्ही को मिलती है जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने का जज्बा रखते हैं। हौसला बुलंद हो तो प्रतिकूल परिस्थितियां भी राह में बाधक नहीं बन सकती है। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं हो सकता है जहा पर लोगों को खुद साबित करने का मौका न मिले। भले ही यह क्षेत्र राजनीति का ही क्यों न हो। सब्जी बेचने वाले के बेटे ने बचपन में सपना देखा कि एक दिन वह जनप्रतिनिधि बन कर समाज की सेवा करेगा। बेटे ने अथक प्रयास करके अपने खाव्ब को सच करके दिखा दिया।
यह भी पढ़े:-महाराष्ट्र व हरियाणा चुनाव परिणाम के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से किया संवाद
घोसी विधानसभा सीट से चुनाव जीते विजय राजभर की कहानी बहुत अनोखी है। बीजेपी विधायक नन्दलाल राजभर के पिता मुंशी लाल ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ में सब्जी बेचते हैं और इनका घर बीजेपी के जिला कार्यालय के पास है। बचपन से ही विजय बीजेपी कार्यालय को देखता रहता था और वहां आने-जाने वाले नेताओं को देख कर खुद चुनाव लडऩे का सपना देखता था। सब्जी बेचने वाले का लड़का चुनाव लडऩे की बात करता था तो लोग हंसते थे और कहते थे कि चुनाव लडऩे के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है तुम इतना पैसा कहा से ला पाओगे। परिजन भी बेटे को समझाते थे कि ऐसा सपना देखा जो पूरा हो सके। हम लोगों के जो हालात है उसमे चुनाव लडऩा संभव नहीं होगा। सभी ने चाहा कि विजय राजभर राजनीति में जाने की न सोचे और कुछ काम करने लगे। विजय को अपने सपने पर एकीन था और उसने जमकर मेहनत की। लोगों से सहयोग लेकर सबसे पहले अपने वार्ड शहादतपुरा मुहल्ले से सभासद का चुनाव जीता। चुनावी जीत ने विजय में इतना हौसला भर दिया कि उसे यकीन हो गया था वह एक दिन बड़ा जनप्रतिनधि बनेगा। कहते है कि किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है और विजय के साथ ऐसा ही हुआ। घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने विजय को प्रत्याशी बनाया और चुनाव जीत कर उन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदल दिया।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess वेस्ट चीजों से बनायी ऐसी ईट, जो बारिश का पानी व्यर्थ नहीं जाने देगी
Published on:
25 Oct 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
