28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को गुमराह कर रहे हैं अखिलेश यादव

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, कहा सरकार कर रही देश हित में काम

2 min read
Google source verification
BJP state president Swatantra Dev Singh

BJP state president Swatantra Dev Singh

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। मंदिर के बाहर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार लगातार देश हित में काम कर रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के राज हठ में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बयान पर कहा कि सरकार ने देश, गरीबों, शोषित, दलितों व वंचितों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया है। अखिलेश यादव देश को गुमराह कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-ठंड के कारण इंटर तक के सभी विद्यालय 21 दिसम्बर तक बंद

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक खत्म करना, अनुच्छेद 370 हटाना, गरीबों को आवास देने व पांच लाख रुपये का इलाज देना आदि सारी योजना आम आदमी व देश हित के लिए है। ऐसे में सपा के मुखिया को इन चीजों में समस्या दिखती है तो सपा को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। कैब के आने के बाद देश में दंगा होने के प्रश्र पर कहा कि कही पर दंगा नहीं हुआ है। एकाक जगह पर घटा हो गयी है सभी जगहों पर शांति है। सरकार लगातार देश व लोक हित कार्य में लगी हुई है। विधानसभा में बीजेपी विधायकों के धरने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े:-PAC भर्ती के फेल आरक्षी को मेडिकल टेस्ट में पास करने प्रकरण में एडी आफिस का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

सुबह पहुंचे बनारस, शाम को मंडल प्रवासियों के कार्यक्रम में लेंगे भाग
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सुबह बनारस पहुंचे थे और शाम को मंडल प्रवासियों के कार्यशाला में भाग लेंगे। हरहुआ स्थित गोकुल धाम में आयोजित कार्यशाला में वह मंडल प्रवासी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
यह भी पढ़े:-पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से प्रापर्टी डीलर को कराया मुक्त, एक बदमाश पकड़ा गया