
Cabinate Minister Anil Rajbhar
वाराणसी. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को कहा कि जेएनयू में छात्र गुटों में मारपीट हुई है इसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कहा से आ गयी। जेएनयू के मुद्दे पर विपक्ष का पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार पर दिये जा रहे बयान पर अनिल राजभर ने पलटवार किया। कहा कि देश की जनता चट्टान की तरह पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है इससे विपक्ष हताश व परेशान है।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस के पास परिवार के अलावा कुछ भी नहीं-आशुतोष टंडन
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विपक्ष की हताशा का परिणाम है कि सीएए को लेकर जनता में भ्रम फैला रहा है। कभी अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है तो कभी छात्रों को। प्रियंका गांधी के बयान पर कहा कि मैं उन्हें एक सुझाव देना चाहता हूं। कांग्रेस ने जिस चश्मे को पहन कर देश पर 70 साल से राज किया है वह चश्मा उतार कर देखे तो सच्चाई सामने आ जायेगी। मीडिया से बातचीत करने से पहले अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। लोगों की समस्या को सुना और उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े:-विश्व हिन्दू सेना ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाये पोस्टर, प्रियंका गांधी से पूछें यह सवाल
Published on:
06 Jan 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
