27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में होने वाला है बदलाव, अब होगी ठंड की बारिश, बुधवार से बढ़ जाएगी ठिठुरन

अगले दो दिन मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। बुधवार पांच जनवरी को बारिश के आसार जताए गए हैं। हिमालय से होकर पश्चिमी विक्षोभ के साथ आई बर्फीली हवा से तापमान पांच से छह डिग्री तक नीचे पहुंच सकता है। इससे ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Change in Weather Heavy Rain Forecast Chills will Increase

Change in Weather Heavy Rain Forecast Chills will Increase

वाराणसी. अगले दो दिन मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। बुधवार पांच जनवरी को बारिश के आसार जताए गए हैं। हिमालय से होकर पश्चिमी विक्षोभ के साथ आई बर्फीली हवा से तापमान पांच से छह डिग्री तक नीचे पहुंच सकता है। इससे ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीएचयू से मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पांच जनवरी को ठंड का सबसे खतरनाक तेवर देखने को मिलेगा। यह पश्चिमी विक्षोभ यानी कि ठंड वाली बारिश होगी। हालांकि, यह बारिश पश्चिमी यूपी में ज्यादा होगी लेकिन इससे होने वाली ठंड का असर वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में देखने को मिलेगा। ठंड के साथ ठिठुरन भी काफी हद तक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच 5 जनवरी से बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की भी संभावना, इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

धूप ने दी राहत

वाराणसी में मंगलवार सुबह निकली धूप की किरणों ने ठंड से राहत दी है। कई दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे और धुंध के कारण लो विजिबिलिटी बनी रही। मंगलवार को वाराणसी का औसत तापमान 9 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। नमी 95 प्रतिशत तक दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक का दावा, दूसरे फेज की तरह घातक नहीं होगी कोविड की तीसरी लहर, अप्रैल तक हो जाएगी खत्म

200 पार पहुंचा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार सुबह वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि एक्यूआई 248 दर्ज किया गया है। यह खराब श्रेणी में आता है। लेकिन मलदहिया में तो प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यहां का एक्यूआई 317 दर्ज किया गया है। एक्यूआई में ऐसे समय में वृद्धि हुई है जब कंपकंपाती सर्दी के सितम से लोग परेशान हैं।