22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री हीरालाल यादव के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि

प्रतिमा लगवाने का दिय आश्वासन, पीएम मोदी भी परिजनों से फोन पर ले चुके हैं हाल

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री व बिरहा सम्राट कहे जाने वाले हीरा लाल यादव के निधन से सभी स्तब्ध है। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिरहा सम्राट के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी प्रतिमा लगाने व मकबूल आलम रोड का नाम हीरा लाल यादव मार्ग रखने का आश्वासन दिया है। आवास पर 15 मिनट रुकने के दौरान सीएम योगी ने परिवार को सभी संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी पहले ही ट्वीट करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का पीएम मोदी को झटका, मायावती के बयान का किया समर्थन


सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह ही बिरहा सम्राट के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने बिरहा सम्राट के चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपना शोक व्यक्त किया। सीएम योगी ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को सभी संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरक्षापीठ से जुड़ा एक लोकगीत गाकर भी सुनाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हीरा लाल यादव के जाने से समाज ही नहीं लोकगीत के क्षेत्र में भी अपूर्णिय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने उड़ायी महागठबंधन के साथ कांग्रेस व बीजेपी की नीद, कहा यूपी में ऐसे बनायेंगे नया सीएम

दो दिवसीय दौरे पर बनारस आये थे सीएम योगी आदित्याथ
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 13 मई को अचानक बनारस पहुंचे थे। बनारस आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने रात में जाकर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया था इसके बाद बीजेपी नेताओं से चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। बनारस में 19 मई को मतदान होना है। पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस से लेकर अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन ने इस सीट पर अपनी सारी ताकत लगा दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का लक्ष्य दिया है जिसके लिए अमित शाह भी लगातार बनारस में आकर कैंप कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी की जनता को दिया संदेश, सुनायी कविता