
Contractor Avadhesh Srivastava
वाराणसी. PWD के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के कक्ष में गोली मार कर सुसाइड करने वाले अवधेश सिंह प्रकरण में कैंट पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ठेकेदार के सुसाइड नोट व पुलिस पूछताछ में मिले तथ्य के आधार पर पुलिस ने जेई मनोज सिंह व एई आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने आगे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। दूसरी तरफ शासन द्वारा गठित टीम मामले की जांच कर वापस लखनऊ लौट गयी है।
यह भी पढ़े:-दुनिया के सामने इस सच्चाई को लाने के लिए ठेकेदार ने चीफ इंजीनियर के कक्ष में खुद को मारी थी गोली
ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में जेई मनोज सिंह व एई आशुतोष सिंह को नाम लिखा था जिसके आधार पर पुलिस ने पहले दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। ठेकेदार की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव ने कैंट थाने में आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जेई व एई से पूछताछ में कई तथ्य सामने आये हैं। पुलिस ने विभाग से पहले ही प्रकरण से जुड़े अभिलेखों को अपने कब्जे में लिया था। जांच के आधार पर ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार अन्य जगहों से अभिलेख मंगाये जा रहे हैं साथ ही अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए नोटिस देने की तैयारी है।
यह भी पढ़े:-PWD ठेकेदार सुसाइड केस, पांच निलंबित, मुख्य अभियंता समेत आठ पर केस
एसआईटी करेगी आगे की जांच
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी (विशेष जांच दल) का पर्यवेक्षक एसपी सिटी दिनेश सिंह करेंगे। एसआईटी में कैंट सीओ आईपीएस डा.अनिल कुमार, कैंट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई नागेश सिंह, आदि पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े:-सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी से भी नहीं डरे थे PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार
जांच कर लखनऊ वापस लौटी टीम
ठेकेदार सुसाइड केस की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले की जांच के लिए एक टीम को बनारस भेजा था। टीम में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण भी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने दो दिन तक दस्तावेजों को खंगालने के साथ ठेकेदार से वार्ता भी की थी। टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है और शासन को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।
यह भी पढ़े:-Contractor suicide case-बाहुबलियों के मनपसंद विभाग में नहींं लगा सीसीटीवी, पुलिस भी हो गयी हैरान
कमीशनखोरी के चलते ठेकेदार को देनी पड़ी जान, अब विभाग करने लगा बकाये का भुगतान
अधिकारियों के कमीशनखोरी के चलते ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव को जान देनी पड़ भी। मामले ने तूल पकड़ा और अधिकारियों की गर्दन नपने लगी तो विभाग ने ठेकेदार के बकाये का भुगतान शुरू किया। पीडब्ल्यूडी ने सिंधोरा में ड्रेनेज कार्य का भुगतान रोका हुआ था लेकिन जब विभाग की कलई खुलने लगी तो ठेकेदार की पत्नी को 34.15 लाख का चेक सौपा गया। अवधेश श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में कुल साढ़े चार करोड़ बकाया होने की बात लिखी थी जिसके आधार पर देखा जाये तो भुगतान की गयी रकम बहुत कम है।
यह भी पढ़े:-BIG BREAKING-PWD के चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, जिला प्रशासन में हड़कंप
चीफ इंजीनियर के कक्ष में हुई थी छीनाझपटी
ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान कर जांच कर रही है। पुलिस जांच में इस बात की भी आशंका सामने आयी है कि मौत तो पहले रिवाल्वर की छीनझपटी हो सकती है। चीफ इंजीनियर के कक्ष में पांच कारतूस मिले हैं। संभावना जतायी जा रही है कि जब ठेकेदार ने रिवाल्वर कनपटी पर सटाई होगी तो पास बैठे अन्य व्यक्ति ने उसे छीनने का प्रयास किया होगा। पुलिस ने पहले ही सही तस्वीर सामनेे लाने के लिए सीन रीक्रिएशन करने की तैयारी की है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा
Published on:
31 Aug 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
