इस साल धनतेरस और दीपोत्सव काफी खास है। दिवाली के त्यौहार से पहले ही सर्राफा बाजार में तैयारियां शुरू हो जाती हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ। वहीं धनतेरस पर राम दरबार झांकी और प्रभु राम की आकृति से सजीव हुई सिक्कों की भी डिमांड काफी है। साथ ही लोगों में चांदी, सोने, और अन्य रत्नों को खरीदने के लिए अधिक उत्सुकता देखी जा रही है।
अब सर्दी में नहीं लगेगी आपको ठंड, पहने इस खास धागे से बने कपड़े
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। प्रभु श्री राम की झांकी से जुड़े आभूषण और वस्तुओं की मांग बढ़ रही है, जिससे बाजार में विशेष रूप से चमक है।