28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में धनतेरस पर भगवान राम के सिक्कों की डिमांड, त्यौहार पर कुछ इस तरह सजा है बाजार

देशभर में आज धनतेरस मनाई जा रही है और इसी धूमधाम में वाराणसी के लोगों में भी काफी उत्साह है। बाजारों में त्यौहार की चहल-पहल खासतौर पर देखी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
dhanteras_special.jpg

दिवाली के त्यौहार से पहले ही मार्केट में त्यौहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। वहीं वाराणसी में आज यानी धनतेरस पर चहल-पहल देखने को मिली। इस बार वाराणसी में राम दरबार झांकी और प्रभु राम की आकृति से सजीव हुई चांदी के सिक्कों की खास मांग है।

सर्राफा बाजार में त्यौहार की धूम
इस साल धनतेरस और दीपोत्सव काफी खास है। दिवाली के त्यौहार से पहले ही सर्राफा बाजार में तैयारियां शुरू हो जाती हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ। वहीं धनतेरस पर राम दरबार झांकी और प्रभु राम की आकृति से सजीव हुई सिक्कों की भी डिमांड काफी है। साथ ही लोगों में चांदी, सोने, और अन्य रत्नों को खरीदने के लिए अधिक उत्सुकता देखी जा रही है।


यह भी पढ़ें: अब सर्दी में नहीं लगेगी आपको ठंड, पहने इस खास धागे से बने कपड़े

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। प्रभु श्री राम की झांकी से जुड़े आभूषण और वस्तुओं की मांग बढ़ रही है, जिससे बाजार में विशेष रूप से चमक है।


यह भी पढ़ें: यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट