7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पांच राज्यों में चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री का काशी में बड़ा बयान, कहा I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन विरोधी न करें पक्ष में मतदान

Varanasi News: नवरात्र से पहले माता विंध्यवासिनी के मिर्जापुर में दर्शन के बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन का असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। पांच राज्यों में चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया।

2 min read
Google source verification
Do not vote in favor of anti-Sanatan alliance INDIA CM Hemant Biswa.jpg

Varanasi News4

Varanasi News: नवरात्रि के शुरू होने के पहले उत्तर प्रदेश में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया और हाल ही में बने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को सनातन विरोधी बताया और कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान लोग I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार को वोट न दें क्योकि यह गठबंधन सनातन विरोधी है। वहीं एक सवाल एक जवाब में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को भी नसीहत दे डाली और कहा कि फिलिस्तीन का समर्थन गाजा जाकर हमास के साथ मिलकर इजराइल के लिए युद्ध करें।

माता विंध्यवासिनी के बाद किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

दोपहर बाद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने कुछ देर एयरपोर्ट लाउंज में विश्राम किया और और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उसके बाद उनका काफिला सीधा मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित माता विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचा जहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किया और मां से नवरात्रि की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उनका काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा जहां उन्होंने बाबा का विधिवत दर्शन पूजन किया।

I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन विरोधी

बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद उन्होंने धाम में तस्वीरें भी खिंचवाईं। यहां कमिश्नर कौसल राज शर्मा ने उन्हें मेमोंटो देकर सम्मानित किया। दर्शन कर धाम से बाहर निकले मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने I.N.D.I.A. गठबंधन को आड़े हाथ लिया और कहा कि ना के लिए वह गठबंधन मोदी जी के विरोध में बना है लेकिन असलियत में वह सनातन धर्म के विरोध में बना गठबंधन है। उन्होंने आगे कहा कि वह एक हिंदू विरोधी गठबंधन है। उन्होंने सभी 5 राज्यों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे गठबंधन को बाहर निकले। ये गलती से कहीं भी जीते तो वहां सनातन खतरे में पड़ जाएगा।

ओवैसी जाकर गाजा में हमास के समर्थन में युद्ध लड़ें

इजराइल और फिलिस्तीन के बिच चल रहे युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे असदुद्दीन ओवैसी के कर उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि 'ओवैसी के फिलिस्तीन को लेकर हैदराबाद में बिरयानी खाकर जिंदाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगाने से बेहतर है कि वह गाजा चले जाएं और वहां जाकर हमास के समर्थन में युद्ध लड़ें।

राहुल गांधी देश के मेहमान

राहुल गांधी के घर नए दो मेहमान (कुत्ता) आने पर असम के सीएम ने राहुल गांधी को देश का मेहमान बताया और कहा कि राहुल गांधी के घर नए मेहमान आए है, वह तो ठीक है लेकिन राहुल गांधी खुद देश के मेहमान है। राहुल गांधी के मेहमानवाजी करना देश की जिम्मेदारी है, क्योंकि वह साल के आधे दिन देश के बाहर विदेश में रहते है।