7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2018 : राखी बांधने के बाद करें ये टोटके, बन जाएंगे करोड़पति

Raksha Bandhan 2018 Totke : रक्षाबंधन पर बस एक टोटके जो आपको मालामाल बना सकते हैं

2 min read
Google source verification
Rakshabandhan Totke

रक्षाबंधन टोटके

वाराणसी. रक्षाबंधन पर भाई उम्रभर बहन की रक्षा करने का बचन देता है। लेकिन कितना अच्छा होगा जब भाई को बहन का और बहन को भाई का खूब सारा प्यार के साथ बहुत सारा धन मिले। ऐसा कैसे हो इसका भी उपाय है। आइए हम बताते हैं आपको क्या करना होगा। जिससे हम मालामाल बन सकते हैं। रक्षाबंधन पर बस एक टोटके जो आपको मालामाल बना सकते हैं।

1- जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि नीच या शत्रु राशि में या खराब स्थान पर बैठा हो, वे काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर शनि यंत्र खड़िया से बनाकर अपने से पर से 8 बार उतारकर कुएं में फेंक दें।


2- कांच की एक बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे कांच के कंचे से ही बंद कर अपने पर से उतारकर बहते जल के नीचे दबाएं।


3-कांच की एक बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे कांच के कंचे से ही बंद कर अपने पर से उतारकर बहते जल के नीचे दबाएं।


4- चन्द्र खराब होने की स्थिति में दूध से चन्द्र को अघ्यज़् देकर वहीं बैठकर '? सोमेश्वराय नम:Ó का यथाशक्ति जप करें। शत्रु शांति के लिए हनुमानजी को चोला चढ़ाएं तथा गुड़ का नेवैद्य, गुलाब के पुष्प चढ़ाएं।


5-नजर दोष हो तो फिटकरी का टुकड़ा नजर लगे व्यक्ति पर से उतारकर चूल्हे में जला दें, दोष दूर होगा। किसी व्यक्ति ने पैसा लिया तो है, लेकिन दे नहीं रहा। सूखे कपूर से काजल पाड़ें तथा एक कागज पर उसका नाम लिखकर भारी पत्थर के नीचे दबा दें, लाभ होगा।


6- माता सरस्वती का मंत्र ' ऐं सरस्वत्यै नम:Ó स्फटिक की माला पर यथाशक्ति जपें, लाभ होगा। चंद्र एवं राहु की शांति होगी। ऐसा कोई पौधा, जो किसी वटवृक्ष के नीचे लगा हो, घर में लाकर गमलें में लगाएं, समृद्धि बढ़ेगी।


7- विवाह न हो रहा हो तो पुराना ताला जो खुला हो तथा खराब भी न हो, चाभी अपने पास रख लें तथा अपने से पर से उतारकर रात्रि में चौराहे पर फेंक दें, पलटकर न देखें।


8- बीमारी ठीक न हो रही हो तो रात्रि में कुछ हलुवा पत्तल पर रखकर रोगी पर से 11 बार उतारकर चौराहे पर रख दें या रात्रि में एक दिन पहले कोई सिक्का रोगी के सिरहाने रख दें। सुबह श्मशान में फेंक दें।