5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शाइन सिटी की 100 करोड़ की जमीन वाराणसी में ED ने की जब्त

Varanasi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निवेशकों के 60 हजार हड़पने वाली शाइन सिटी कंपनी की 100 करोड़ की जमींन जब्त की है। यह कार्रवाई वाराणसी के राजातालाब में की गई है।

2 min read
Google source verification
ED seizes Shine City land worth 100 crore in Varanasi

Varanasi News

Varanasi News: आम जनता का रिहायशी बिल्डिंगों में करीब 60 हजार करोड़ रुपए निवेश करवाकर भागने वाले शाइन सिटी की ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 100 करोड़ की जमींन जब्त की है। यह कार्रवाई ED ने वाराणसी के राजातालाब इलाके में की है। यहां छोटे काश्तकारों से कृषि भूमि खरीदने के अनुबंध किए थे, जिसपर रियल स्टेट प्रोजेक्ट चलाने की तैयारी थी। यह जानकारी गुरुवार को लखनऊ स्थित ED कार्यालय से दी गई।

रियल स्टेट प्रोजेक्ट लांच करने का दिखाया था सपना

ED सूत्रों की मानें तो शाइन सिटी के संचालक राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव और मीरा श्रीवास्तव आदि ने वाराणसी के राजातालाब एरिया में छोटे काश्तकारों से कृषि भूमि रियल स्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर खरीदने के अनुबंध किए थे। इसके बाद इसी भूखंड को लुभावनी स्कीम पर निवेशकों को देने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प लिए और सभी फरार हो गए।

17.92 करोड़ में खरीदी गई थी जमीन

ED की जांच में यह पता चला कि साल 2015 में राजातालाब इलाके में कई बीघा जमीन जो की कृषि भूमि थी वो शाइन सिटी कम्पनी के नाम से 17.92 करोड़ में खरीदी गई थी। इस सम्बन्ध में कई निवेशकों ने वाराणसी के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवाया है। ईडी ने सभी सम्पति को जब्त कर लिया है और इसकी खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। इस कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गई है।

एजेंटों को भी ठग लिया

ED की जांच में शाइन सिटी के मालिकों ने न सिर्फ निवेशकों को ठगा बल्कि अपने एजेंटों को भी ठगा है। जांच में पता चला है कि जो भूखंड एजेंटों ने बेचे थे उसके लिए उन्हें कमीशन के चेक मिले थे। शाइन सिटी के मालिकों ने यहां भी ठगी की और सभी के चेक बाउंस हो गए। शाइन सिटी के भागने पर जब निवेशकों ने एजेंटों पर पैसे का दबाव बनाया तो एजेंटों ने भी शाइन सिटी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।