
Film festival organized in Varanasi chance to watch 70 films from 14 countries
वाराणसी में बड़े लेवल पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जोकि 15 से 18 अक्टूबर के बीच यानी चार दिनों तक चलेगा। इस मौके पर शहरवासियों के लिए 14 देशों की 70 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें भारत के अलावा स्पेन, उजबेकिस्तान, टर्की, फिलीपींस, यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, स्वीट्जरलैंड, रूस, पुर्तगाल, फ्रांस, कनाडा, आस्ट्रिया और अमेरिका की फिल्मों को शामिल किया गया है। यानी लोगों को दशहरा और दीवाली के मेले के साथ ही फिल्मों का मेला देखने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट और मर्णिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इस पर बात करते हुए नागरी नाटक मंडली के ट्रस्टी डॉ. अजीत सहगल ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए दुनियाभर से कुल 130 फिल्में आई थीं। जिनमें से 70 फिल्मों को स्क्रीनिंग के बाद चुना गया था।
अभिनेता संजय मिश्रा होंगे फेस्टिवल के चीफ गेस्ट
डॉ. अजीत सहगल ने बताया कि फेस्टिवल के लिए आईं इन फिल्मों में हिंदी, इंग्लिश समेत कई अन्य विदेशी भाषाओं की फीचर फिल्मों, भारतीय भाषाओं की फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल की परिकल्पना सुमित मिश्रा ने की थी। वहीं इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट अभिनेता संजय मिश्रा होंगे। वहीं मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट के सुमित मिश्र ने बताया कि अत्यंत सीमित संसाधनों में शॉट फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्मकारों के लिए पूर्वांचल नाम से अलग कैटेगरी रखी गई है। जिससे स्थानीय फिल्मकारों के काम का सही मूल्यांकन किया जा सके।
दो हॉल में एक साथ दो फिल्मों का होगा प्रदर्शन
सुमित मिश्र ने बताया कि इस चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल समारोह में दो हॉल में एक साथ दो फिल्मों को चलाया जाएगा। जिसमें कई विदेशी निर्देशक और अभिनेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जिन कलाकारों को सहमति मिली है, उनमें समापन समारोह के दौरान चर्चित कलाकार श्रुति उल्फत, ‘चक्रव्यू’ और ‘मनमोहिनी’ में लीड रोल करने वाले अंकित सिवाच चारों दिन रहेंगे। जबकि निर्देशक सीमा देसाई, सीनियर प्रोडक्शन डिजाइनर जैन देशमुख, पद्मश्री सोमा घोष भी समापन समारोह में शामिल होंगी। बता दें कि सुमित मिश्रा मूलत: दरभंगा (बिहार) के रहने वाले हैं। अब तक उन्होंने चार फिल्में बनाई जिनमें तीन फिल्में मिल कर 37 अवार्ड जीत चुकी हैं।
Updated on:
01 Oct 2022 01:54 pm
Published on:
01 Oct 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
