
Contractor Avadhesh Srivastava
वाराणसी. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के कक्ष में ठेकेदार की गोली मार कर सुसाइड प्रकरण की जांच के लिए शुक्रवार फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने सीन रीक्रिएशन किया। सदस्यों ने तीर बार रिवाल्वर जमीन पर गिरायी, लेकिन उसे से गोली बाहर नहीं निकली। बताते चले कि घटना के बाद मौके पर जब कैंट पुलिस पहुंची थी तो वहां पर दो जिंदा कारतूस भी मिले थे, जिससे यह संदेह हो गया है कि ठेकेदार ने सुसाइड नहीं की होगी। उसके साथ कोई घटना भी घटित हो सकती है।
यह भी पढ़े:-चन्द्रयान-2 के विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग के लिए छात्राओं ने की खास पूजा
ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के मौत के चर्चित केस के लिए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने एसआइटी गठित की है और मौत के कारणों की सच्चाई जानने के लिए फोरेंसिक टीम को सीन रीक्रिएट करने के लिए पत्र लिखा था जिसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर आये थे। यहां पर उसी तरह का सीन बनाया गया था जिसमे ठेकेदार की मौत हुई थी। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने सुसाइड नोट लिखा था जिसके चलते सुसाइड की ही बात सामने आ रही थी लेकिन जब टीम ने तीन बार रिवाल्वर गिरायी तो मौत को लेकर संदेह हो गया। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी थी। रिवाल्वर से जब गोली चलती है तो उसका खोका चैंबर में ही रह जाता है। गोली मिस भी होती है तो भी चैंबर से बाहर नहीं आती है। बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार घटनास्थल पर दो जिंदा कारतूस कैसे मिले हैं। पहले माना जा रहा था कि रिवाल्वर गिरने से कारतूस गिर गये होंगे। लेकिन टीम ने तीर बार रिवाल्वर गिरायी तो भी गोली बाहर नहीं गिरी। इस मामले में एक और संभावना हो सकती है कि ठेकेदार जेब भी कारतूस रखा हो और वही गिर गया हो।
यह भी पढ़े:-बनारस के अभिषेक ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख, इस प्रश्र ने तोड़ दिया सपना
मौके पर नहीं आये अधिकारी
सीन रीक्रिएशन के लिए एक्सपर्ट घटनास्थल पर गये थे लेकिन मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं आये थे जिससे घटना को लेकर कोई वार्ता नहीं हो पायी है। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमे पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी। इस मामले में कैंट पुलिस ने विभाग के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दो इंजीनियर जेल भी जा चुके हैं और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी की है लेकिन वह नहीं आये हैं। संभावना जतायी जा रही है कि गिरफ्तारी की डर से अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे होंगे।
यह भी पढ़े:-जानिए कपड़े उतारकर पटरियों के बीच लेटे इस शख्स का क्या हुआ होगा
ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की मौत के बाद लग गये सीसीटीवी कैमरे
ठेकेदा अवधेश श्रीवास्तव की मौत से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। बाहुबलियों का फेवरेट विभाग माने जाने वाले पीडब्ल्यूडी में जमकर भ्रष्टाचार होता था लेकिन कैमरा नहीं होने से विभाग में आने-जाने वालों तक की जानकारी सामने नहीं आ पाती थी लेकिन ठेकेदार अवेधश श्रीवास्तव की मौत के बाद आनन-फानन में विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये।
यह भी पढ़े:-देखिये हत्या का वीडियो, यह इनामी बदमाश चला रहा ऐसे गोली
Published on:
06 Sept 2019 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
