7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर तो पकड़ा गया आरोपी, जानिए क्या है कहानी

less than 1 minute read
Google source verification
Rape

Rape

वाराणसी. फेसबुक पर पहले दोस्ती की और फिर छात्रा को अगवा कर उसके साथ रेप किया। पुलिस से शिकायत करने पर छात्रा के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था। परिजनों ने लापता छात्रा को खोजने के लिए जब मुकदमा दर्ज कराया तो सच्चाई सामने आयी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छात्रा का पता किया और आरोपी युवक को पकड़ कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़े:--ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लालपुर, दो इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल

बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा 17 अगस्त से लापता हो गयी थी। परिजनों ने छात्रा की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने बड़ागांव थाने में जाकर छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद बडग़ांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मेरठ के रहने वाले नितिन से छात्रा की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो मेरठ के मेडिकल कॉलेज के शिव शक्ति विहार (गढ़ रोड) नितिन कुमार गुप्ता व छात्रा की लोकेशन मिली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर छात्रा को बरामद किया तो सारी कहानी सामने आ गयी। पुलिस के अनुसार नितिन की फेसबुक पर छात्रा से दोस्ती हुई थी और वह छात्रा से मिलने बाबतपुर आया था। नितिन के बहकावे में आकर छात्रा उसके साथ पहले मेरठ और फिर हरियाणा गयी। आरोप है कि नितिन ने 27 दिन तक छात्रा के साथ रेप किया। उसका वीडियो भी बना लिया था जिसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े:-अगले माह तैयार हो जायेगा देश का अनोखा रेल इंजन