27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि , दो मार्च से फिर बादल, बारिश और तेज हवा , मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के प्रभाव से लखनऊ समेत कई जिलों में खिली रही धूप। मौसम विभाग ने 2 से 5 मार्च तक का जारी किया अलर्ट।

3 min read
Google source verification
  Lucknow Meteorological Departmen

Lucknow Meteorological Departmen

IMD Weather Update: शुक्रवार को दिन भर मौसम शुष्क रहा। धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर मौसम विशेषज्ञ विशेषज्ञों का कहना है कि दो मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव से फिर बादल आएंगे।(IMD Weather) कहीं पर हल्की तो कही पर भारी हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। रात ग्यारह बजे से मौसम ने ली करवट आसमान में छाए बादल और पूरी रात होते रही झमाझम बारिश। साथ ही तेज हवाओं की वजह से पेड़ पौधे टूट गए।


मौसम विभाग का जारी अलर्ट (UP Weather Update Today 2 march 2024)

. 2 मार्च शनिवार को 5.8 मिमी बारिश होने की संभावना है।

. अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

. हवा की गति 17.0 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. दक्षिण दिशा के साथ (western disturbance)
क्लाउड कवर (ऑक्टा) यानी बादलों के घनत्व की रीडिंग 4 हो सकती है। इसलिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

3 मार्च रविवार (Weather Update Today)

. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन अचानक मौसम के बदलाव की स्थिति के बारे में नहीं कहा जा सकता।

. अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

. हवा की गति 19.0 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. पश्चिम दिशा के साथ
क्लाउड कवर (ऑक्टा) यानी बादलों के घनत्व की रीडिंग 0 हो सकती है, इसलिए आसमान साफ रहने की संभावना है।

4 मार्च सोमवार (western disturbance)

फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

. हवा की गति 16.0 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. पश्चिम दिशा के साथ क्लाउड कवर (ऑक्टा) यानी बादलों के घनत्व की रीडिंग 0 हो सकती है, इसलिए आसमान साफ रहने की संभावना है।


. अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में उच्च नमी आने की भी संभावना है। 1 मार्च से 3 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की बहुत संभावना है, जिसकी तीव्रता 1 और 2 मार्च को चरम पर होगी।

. 3-5 मार्च के दौरान असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम बारिश होगी।

बारिश बनी आफत, चेहरे से ख़ुशी हुई गायब ( Weather Update)

किसानों के लिए ये बारिश आफत बन गयी है , खेतो में खड़ी गेहू , चने की फसल बर्बाद होते दिख रही है , जिसको लेकर किसान इस बारिश से खुश नहीं है।