11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा के बाहुबली सांसद अतुल राय गये जेल तो बीजेपी नेता ने खुद को घोषित किया एमपी, मचा हड़कंप

यूपी कॉलेज की छात्रा ने लगाया है रेप का आरोप, चुनाव में विजय पाने के बाद से बंद है बनारस की जेल में

2 min read
Google source verification
Harinarayan Rajbhar and Atul Rai

Harinarayan Rajbhar and Atul Rai

वाराणसी. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले घोसी सांसद अतुल राय के जेल जाने के बाद बीजेपी नेता ने खुद को सांसद घोषित कर दिया है। बुधवार को कोपागंज में चुनावी जनसभा में घोसी के पूर्व सांसद व बीजेपी नेता हरिनारायण राजभर ने कहा कि हम ही यहां के लोकसभा के सांसद है। चुनाव 2019 में चार लाख लोगों ने मुझे वोट दिया था और उपविजेता होने का सर्टिफिकेट भी मेरे पास है। बीजेपी नेता के इस बयान से हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े:-मऊ ब्लास्ट में सामने आया चौकाने वाला खुलासा, 13 लोगों की गयी थी जान

पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि यहां के सांसद जेल में है इसलिए मैं ही घोसी का सांसद हूं और सभी लोग काम कराने के लिए मेरे पास आये। पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बयान से यहां पर राजनीति तेज हो गयी है। घोसी सदर सीट पर उपचुनाव होने वाला है ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले ही बीजेपी नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है।
यह भी पढ़े:-महिला का बनाया अश्लील वीडियो, 1400 बार बदल डाले नम्बर, फिर भी नहीं छोड़ा पीछा

जेल में बंद है अतुल राय, सांसदी चुनाव में विजय पाने के बाद नहीं ले पाये हैं शपथ
बाहुबली मुख्तार अंसारी के घास माने जाने वाले अतुल राय ने घोसी संसदीय सीट से चुनाव जीता है। पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी हरिनारायण राजभर यहां से चुनाव नहीं जीत पाये हैं। बीजेपी इस सीट से ओमप्रकाश राजभर को चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन उन्होंने चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया था इसके बाद फिर से हरिनारायण राजभर को टिकट देना पड़ा था। जबकि अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के तहत बसपा से अतुल राय को टिकट मिला था। नामांकन के बाद ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप करने का आरोप लगाते हुए लंका पर मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद अतुल राय फरार हो गये थे और फरार रहते हुए भी घोसी संसदीय सीट से चुनाव जीता। चुनाव में विजय पाने के बाद बाहुबली सांसद अतुल राय ने कोर्ट में सरेंडर किया था इसके बाद से वह बनारस जेल में है। अतुल राय ने संसद जाकर शपथ ग्रहण करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी जो खारिज हो गयी थी।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से राजा भैया पर भारी पड़ी रत्ना सिंह, CM योगी ने कराया बीजेपी ज्वाइन