scriptकाशी में ज्ञानवापी मामला: 6 अक्टूबर से रोजाना Fast Track Court में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को जज ने दी चेतावनी | Hearing Gyanvapi case in Fast Track Court from 6 october judge warned Muslim side | Patrika News
वाराणसी

काशी में ज्ञानवापी मामला: 6 अक्टूबर से रोजाना Fast Track Court में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को जज ने दी चेतावनी

दुनियाभर में राम मंदिर के बाद जिसकी सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो है काशी में सर्वव्यापी भगवान शिव का शिवलिंग। यानी ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने से जुड़ी जो घटना है उसे कोर्ट ने सुनने योग्य मानने के साथ ही मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं इसमें और भी महत्वपूर्ण विश्वेश्वर विराजमान को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी।

वाराणसीSep 13, 2022 / 07:38 pm

Dinesh Mishra

Gyanwapi Pics from Varanasi

Gyanwapi Pics from Varanasi

ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर विराजमान मामले में अब सीनियर डिवीजन के सिविल जज महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी। इस मामले में 6 अक्टूबर से रोजाना सुनवाई होना तय हो गया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपने अधिवक्ता के बीमार होने का हवाला देते हुए न्यायालय से जवाब फाइल करने के लिए दोबारा समय मांगते हुए हलफनामा दाखिल किया।
यह भी पढे: अलीगढ में बिना मान्यता चल रहे थे 2 मदरसे, प्राइवेट फंडिंग से चल रहा था खर्चा, DM को भेजी गई रिपोर्ट

इस मामले में वकील शिवम गौड़ ने कहा कि, न्यायालय ने उन्हें 6 अक्टूबर तक का समय दे दिया है। वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील को अंतिम चेतावनी देते कहा कि, 6 अक्टूबर से इस केस में प्रतिदिन होगी। ऐसे में यदि 6 अक्टूबर तक मुस्लिम पक्ष ने जवाब फाइल नहीं किया तो ये अवसर समाप्त हो जाएगा। फिर आगे की न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ जाएगी। इस मामले में मुकदमा विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह विसेन की ओर से दाखिल किया गया है।
यह भी पढे: OP राजभर की ‘सावधान यात्रा’: UP में 17 महारैलियों से दिखाएंगे ‘बिरादरी का दम, Yogi के बाद बिहार में किसको चैलेंज?

मंगलवार को विश्वेश्वर मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से किरन सिंह ने याचिका में कहा गया है कि, ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित होना ही चाहिए। ज्ञानवापी का पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा दिया जाए। ज्ञानवापी परिसर में मिले ज्योतिर्लिंग की नियमित पूजा-पाठ करने का पूर्ण अधिकारी हिंदुओं को मिलना ही चाहिए।
यह भी पढे: फिर बढ़ सकता है बिजली का बिल, जानिए कितना बढ़ सकता है दाम

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि इस मुकदमे में यूपी सरकार, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को प्रतिवादी बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो