
Gyanwapi Pics from Varanasi
ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर विराजमान मामले में अब सीनियर डिवीजन के सिविल जज महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी। इस मामले में 6 अक्टूबर से रोजाना सुनवाई होना तय हो गया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपने अधिवक्ता के बीमार होने का हवाला देते हुए न्यायालय से जवाब फाइल करने के लिए दोबारा समय मांगते हुए हलफनामा दाखिल किया।
इस मामले में वकील शिवम गौड़ ने कहा कि, न्यायालय ने उन्हें 6 अक्टूबर तक का समय दे दिया है। वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील को अंतिम चेतावनी देते कहा कि, 6 अक्टूबर से इस केस में प्रतिदिन होगी। ऐसे में यदि 6 अक्टूबर तक मुस्लिम पक्ष ने जवाब फाइल नहीं किया तो ये अवसर समाप्त हो जाएगा। फिर आगे की न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ जाएगी। इस मामले में मुकदमा विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह विसेन की ओर से दाखिल किया गया है।
मंगलवार को विश्वेश्वर मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से किरन सिंह ने याचिका में कहा गया है कि, ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित होना ही चाहिए। ज्ञानवापी का पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा दिया जाए। ज्ञानवापी परिसर में मिले ज्योतिर्लिंग की नियमित पूजा-पाठ करने का पूर्ण अधिकारी हिंदुओं को मिलना ही चाहिए।
विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि इस मुकदमे में यूपी सरकार, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को प्रतिवादी बनाया गया है।
Published on:
13 Sept 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
