26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में भारी बवाल…कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, साढ़े तीन घंटे तक रिंग रोड पर चला हंगामा

वाराणसी के सारनाथ के शक्तिपीठ आश्रम मार्ग पर बिजली उपकेंद्र के सामने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और आसपास के लोगों ने फरीदपुर रिगरोड पर चक्काजाम कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

वाराणसी के सारनाथ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां कोचिंग जा रही बारहवीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, उसकी चचेरी बहन घायल है। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को जनता ने दौड़ा कर पकड़ लिया। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने सारनाथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद भारी संख्या में लोग वाराणसी रिंग रोड पर धरना दे दिए। सड़क जाम से कई किमी तक रोड जाम थी।

यह भी पढ़ें:पति कमाने गया परदेश, दूसरे युवक से बीबी की आंखे हुई चार…पति ने कराया प्रेमी से पत्नी की शादी

दुर्घटना में मृत लड़की के परिजनों का जमकर हंगामा, दरोगा पर कारवाई की मांग

धरने में परिजन काफी उग्र थे और दरोगा पर पैसे लेकर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे। काफी देर तक जब परिजन शांत नहीं हुए तब वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया बुझाया। परिजनों ने मांग की कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कारवाई की जाए, दूसरा शासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए। आश्वाशन मिलने के बाद रिंग रोड पर जाम धीरे धीरे खुलने लगा।ADCP ने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी शाम को करीब 7 बजे वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों से कहा- ड्राइवर कस्टडी में है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके खिलाफ केस पुलिस तैयार कर रही है। हमारी एक टीम अस्पताल में भर्ती बच्ची से भी मिलने गई थी। उसके भी बयान दर्ज होंगे। हम ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग