
वाराणसी के सारनाथ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां कोचिंग जा रही बारहवीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, उसकी चचेरी बहन घायल है। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को जनता ने दौड़ा कर पकड़ लिया। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने सारनाथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद भारी संख्या में लोग वाराणसी रिंग रोड पर धरना दे दिए। सड़क जाम से कई किमी तक रोड जाम थी।
धरने में परिजन काफी उग्र थे और दरोगा पर पैसे लेकर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे। काफी देर तक जब परिजन शांत नहीं हुए तब वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान पहुंची। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया बुझाया। परिजनों ने मांग की कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कारवाई की जाए, दूसरा शासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए। आश्वाशन मिलने के बाद रिंग रोड पर जाम धीरे धीरे खुलने लगा।ADCP ने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी शाम को करीब 7 बजे वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों से कहा- ड्राइवर कस्टडी में है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके खिलाफ केस पुलिस तैयार कर रही है। हमारी एक टीम अस्पताल में भर्ती बच्ची से भी मिलने गई थी। उसके भी बयान दर्ज होंगे। हम ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।
Updated on:
27 Mar 2025 10:13 am
Published on:
26 Mar 2025 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
