
संत कबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक पति को जब यह मालूम चला कि उसकी पत्नी किसी और युवक के साथ भी रिलेशन में है तो उसने उसे काफी समझाया लेकिन जब बात नहीं बनी तब बुझे मन से पति ने पत्नी की दुबारा शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। पत्नी भी पति के इस फैसले से काफी खुश थी, चौंकाने वाली बात है कि पत्नी को अपने दो बच्चों की फिक्र भी नहीं रही, इन दोनों बच्चों को भी पति ने ही पालने का जिम्मा ले लिया। अब पत्नी अपने प्रेमी के साथ जीवन की दूसरी पारी हंसी खुशी शुरू की। फिलहाल क्षेत्र में यह खबर काफी लोगों की जुबान पर है।
यह हैरान करने वाली घटना संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जानकारी मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू के बेटे कल्लू की शादी साल आठ साल पहले 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौलीराम की बेटी राधिका के साथ हुई थी। शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन हंसी खुशी रहने लगे। आठ साल के अंदर दोनों के दो बच्चे बेटा आर्यन और बेटी शिवानी भी हैं।
मामला तब बिगड़ने लगा जब कल्लू काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहने लगा, इस बीच पत्नी की गांव में रहने वाले युवक से नजदीकियां बढ़ने लगी। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के बिना जीने मरने की कसम खाने लगे। गांव में फैलती हुई यह बात जब कल्लू को मालूम चली तो उसका माथा ठनका। उसने पत्नी को काफी समझाया लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
थक हार कर पंचायत कराया, उसमें भी पत्नी ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। बुझे मन से कल्लू ने दोनों बच्चों को अपने पास ही रखने को कहा। हालांकि पति काफी द्रवित था लेकिन पत्नी के संग लिए सात फेरे उसके प्यार के सामने टूट गए। पति-पत्नी कोर्ट गए नोटरी बनवाई और फिर मंदिर में पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। इस घटना से ग्रामीण काफी दंग हैं।
Updated on:
26 Mar 2025 10:16 pm
Published on:
26 Mar 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
