scriptIIT BHU Make Ergonomic Chair for Weavers save from Msd Pain | बुनकरों को मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर से बचाएगी आईआईटी बीएचयू की खास कुर्सी | Patrika News

बुनकरों को मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर से बचाएगी आईआईटी बीएचयू की खास कुर्सी

locationवाराणसीPublished: Aug 08, 2021 02:07:10 pm

बनारस के हथकरघा उद्योग के विकास पर काम कर रहे आईआईटी बीएचयू के शोध छात्र ने पिट लूम पर काम करने वाले बुनकरों के लिये बनाया है एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीट।

iit bhu make ergonomic chair

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, वाराणसी. करघे या लूम पर एक लगातार घंटों बैठकर काम करने वाले बुनकरों को अब न तो कमर दर्द सताएगा, और न ही जांघों में दर्द होगा। आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (औद्योगिक प्रबंधन) की एक शोध टीम ने पिटलूम का उपयोग करने वाले बुनकरों के लिये विशेष एर्गाेनॉमिक चेयर बनाई है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि बुनकरों चाहे जितनी देर बैठकर काम करे उसे दर्द या परेशानी महसूस नहीं होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.