20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ मंदिर में टूटा पिछला रिकॉर्ड, इतने श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

नयी व्यवस्था से दर्शन करने वालों की बढ़ी संख्या, काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद और बढ़ सकती है दर्शनार्थियों की भीड़

2 min read
Google source verification
Kanwer Yatra 2019

Kanwer Yatra 2019

वाराणसी. सावन के दूसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। तीन लाख से अधिक भक्तों ने बाबा का दर्शन किया है जबकि पहले यह संख्या अधिकतम ढाई लाख तक होती थी। मंदिर प्रशासन ने इस बार नयी व्यवस्था कर चार द्वार से दर्शन करने की सुविधा दी थी, जिसका लोगों को फायदा हुआ। माना जा रहा है कि जब काशी विश्वनाथ धाम बन जायेगा तो दर्शन करने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक भक्तों ने किये दर्शन, कांवरियों की उमड़ी भारी भीड़

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की खास व्यवस्था की गयी है। काशी विश्वनाथ धाम के लिए दर्जनों मकान तोड़े जा चुके हैं, जिससे काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काफी खाली जगह हो गयी है इसके चलते भी चार रास्तों से श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का मौका मिल पाया है और उसका लाभ हुआ कि दर्शन करने वालों का नया रिकॉर्ड बन चुका है। सावन या अन्य खास पर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर में अधितम ढाई लाख भक्तों ने दर्शन किया था लेकिन इस बार यह आंकड़ा तीन लाख पार कर चुका है। दर्शनार्थियों की संख्या को लेकर मंदिर प्रशासन का अपना अलग दावा है। मंदिर प्रशासन ने चार लाख भक्तों के दर्शन की बात कही है लेकिन एलआईयू रिपोर्ट में दर्शन करने वालों की संख्या तीन लाख से अधिक बतायी गयी है।
यह भी पढ़े:-काशी में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ी भीड़, हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ धाम बनने से बढ़ जायेगी दर्शन करने वालों की संख्या
पीएम नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम बन जाने के बाद मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद मंदिर का भव्य रुप सामने आयेगा। मंदिर के पास जगह की कमी नहीं होगी और भक्तों की सारी सुविधा मिलने से आम दिनों में भी दर्शन करने वालों की संख्या में वृद्धि होनी तय है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए खायी थी कसम, अब चढ़ायेंगे भगवान को 55 लाख का स्वर्ण मुकुट