23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेक्चरर बनना चाहते थे बन गये आईपीएस, जानिये वाराणसी के नये एसएसपी प्रभाकर चौधरी को

2010 बैच के प्रभाकर चौधरी दो महीने पहले ही सोनभद्र एसपी बनाये गये थे ।

less than 1 minute read
Google source verification
Prabhakar Chaudhary

प्रभाकर चौधरी

वाराणसी. यूपी सरकार ने 22 आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी का तबादला कर लखनऊ में साइबर क्राइम एसपी की जिम्मेदारी दी गई है । वहीं उनकी जगह तेजतर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी को वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 2010 बैच के प्रभाकर चौधरी दो महीने पहले ही सोनभद्र एसपी बनाये गये थे ।

कौन हैं प्रभाकर चौधरी
अंबेडकरनगर यूपी के रहने वाले प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएसएसी करने के बाद उन्होंने एलएलबी भी पढ़ाई की । सादगी पसंद और मृदुभाषी प्रभाकर चौधरी को अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त माना जाता है। वह बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं । दो महीने पहले ही उनकी तैनाती सोनभद्र में एसपी के तौर पर की गई थी । अब उन्हें वाराणसी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है । प्रभाकर चौधरी उस समय भी काफी चर्चा में आये थे जब वह पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर और रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचे थे।


एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक बार छात्रों से बातचीत के दौरान कहा था कि वो केमिस्ट्री का लेक्चरर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने आईपीएस बना दिया। वो प्रतिदिन पांच से छह घंटे ही पढ़ा करते थे। एनसीईआरटी की कोई बुक्स ऐसी हो जो न पढ़ी हो।