6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2025: बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव की हल्दी रस्म आज से प्रारंभ

Mahashivratri Shiva-Parvati marriage Varanasi: वाराणसी में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव की रस्में आज से प्रारंभ हो रही हैं। पूर्व महंत आवास, टेढ़ी नीम में शिव-पार्वती विवाह की हल्दी रस्म संपन्न होगी। इस आयोजन में काशीवासी और महाकुंभ से लौटे साधु-संन्यासी पारंपरिक विधि-विधान से शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
शिव-पार्वती विवाह की पूर्व संध्या पर हल्दी तेल की रस्म

शिव-पार्वती विवाह की पूर्व संध्या पर हल्दी तेल की रस्म

Mahashivratri 2025 Shiva-Parvati marriage: महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पूर्व, काशी में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत, आज से पूर्व महंत आवास, टेढ़ीनीम स्थित, पर हल्दी तेल की रस्म का आयोजन होगा। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ के रजत विग्रह के समक्ष हल्दी और तेल का लोकाचार संपन्न किया जाएगा, जिसमें काशीवासी और महाकुंभ से लौटे साधु-संन्यासी सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट! बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की चेतावनी

परंपरा का निर्वहन और आयोजन की विशेषताएं

इस वर्ष, पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के निधन के पश्चात, यह रस्म उनकी पत्नी मोहिनी देवी के सान्निध्य में उनके पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी द्वारा निभाई जाएगी। संध्याकाल में आयोजित इस समारोह में गवनहारिनों की टोली मंगल गीतों के साथ बाबा को हल्दी लगाएगी। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसमें भक्तजन भगवान शिव को हल्दी लगाकर उनके विवाह की खुशी मनाते हैं।

महाशिवरात्रि के मुख्य आयोजन

महाशिवरात्रि के दिन, 26 फरवरी 2025 को, काशी विश्वनाथ मंदिर में चार पहर की विशेष आरती और पूजन का आयोजन होगा। इस दिन, भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्में विधिवत संपन्न की जाएंगी। भक्तों के लिए विशेष दर्शन और पूजन की व्यवस्था की गई है, ताकि वे इस पावन अवसर पर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मोटापे पर जताई चिंता, तेल की खपत 10% कम करने की दी सलाह

श्रद्धालुओं के लिए निर्देश

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध किए हैं। भक्तों से अनुरोध है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करें, ताकि सभी लोग सुगमता से दर्शन और पूजन कर सकें।