8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी ब्रांड की करोड़ों की नकली सिगरेट बरामद, इस कंपनी के नाम पर तैयार होता था माल

मंडुआडीह पुलिस को छापे में मिली कामयाबी, फैक्ट्री सील, मालिक हुआ फरार

2 min read
Google source verification
Fake cigarette

Fake cigarette

वाराणसी. मंडुवाडीह पुलिस ने चांदपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से विदेशी सिगरेट बनाने की नकली फैक्ट्री को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी में करोड़ों की नकली सिगरेट बरामद की है। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और फरार मालिक को पकडऩे के लिए दबिश डाली जा रही है। पुलिस के अनुसार मशीन व सिगरेट मिला कर कुछ दस करोड़ का माल होगा। पूर्वांचल में नकली सिगरेट की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
यह भी पढ़े:-इस मामले में पहली बार आया आजम खा का नाम, जांच में हुआ खुलासा

IMAGE CREDIT: Patrika

मंडुआडीह पुलिस को पश्चिम बंगाल के एनजीओ से जानकारी मिली थी कि चांदपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े पैमाने पर Paris व White Gold नाम की विदेशी कंपनी की नकली सिगरेट बनायी जाती है। इस सिगरेट का उपयोग विदेशी करते हैं। सूचना मिलने के बाद सीओ भेलूपुर ने एक टीम का गठन किया और बतायी गयी जगह पर छापेमारी की। पुलिस जब नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री में गयी तो वहां की व्यवस्था देख कर हैरान रह गयी। फैक्ट्री में करोड़ों की मशीन लगी थी और विदेशी कंपनी के नाम पर बनायी गयी करोड़ों की सिगरेट पड़ी हुई थी। फैक्ट्री में ही सिगरेट बनाने की मशीन से लेकर पैकेजिंग की सारी व्यवस्था थी। पुलिस ने वहां पर कंपनी का नकली रैपर, सूर्ती, सिगरेट बनाने वाला कागज भी बरामद किया है। फैक्ट्री में पुलिस को कोई व्यक्ति नहीं मिला है लेकिन वहां पर तैनात गार्ड को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े:-दुनिया के सामने इस सच्चाई को लाने के लिए ठेकेदार ने चीफ इंजीनियर के कक्ष में खुद को मारी थी गोली

पूर्वांचल में होती थी सप्लाई, विदेशी ग्राहक होते थे निशाने पर
फैक्ट्री में बनायी गयी नकली सिगरेट की सप्लाई पूर्वांचल में होती थी और विदेशी ग्राहक निशाने पर रहते थे। फैक्ट्री में जिस कंपनी की नकली सिगरेट मिली है उसका उपयोग अधिकतर विदेशी लोग ही करते थे। पुलिस को मौके पर जैसी मशीन मिली है उससे संभावना जतायी जा रही है कि बड़े पैमान पर नकली सिगरेट बनाती होगी। भेलूपुर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि मालिक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। फैक्ट्री मालिक के मिलने पर ही अन्य जानकारी सामने आ पायेगी। फैक्ट्री में लगभग दस करोड़ का माल बरामद किया गया है। गार्ड से पूछताछ की जा रही है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:-PWD ठेकेदार सुसाइड केस, पांच निलंबित, मुख्य अभियंता समेत आठ पर केस