
वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने घोषणा की कि नगर निगम क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान सभी मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी।
यह निर्णय नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। धार्मिक नगरी काशी की परंपराओं और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
वाराणसी को सनातन संस्कृति का केंद्र माना जाता है, जहां नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यह कदम श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के सम्मान में उठाया है।
इससे पहले, जनवरी में नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मांस-मछली की दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, इस फैसले का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया है। नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि निरीक्षण के दौरान इन दुकानों को अवैध रूप से संचालित पाया गया, और इनमें लाइसेंस नहीं थे। साथ ही, साफ-सफाई के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था।
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि पिछले साल सदन और कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें निर्णय लिया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में कोई भी मांस या मांसाहारी उत्पादों की दुकान नहीं होनी चाहिए।
Published on:
28 Mar 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
