6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यानाथ सरकार की ढाई साल की बतायी उपलब्धि, कहा सबका किया विकास

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी जानकारी, कहा ढाई साल में हुआ प्रदेश का तेज विकास

less than 1 minute read
Google source verification
Urban Development Minister Ashutosh Tandon

Urban Development Minister Ashutosh Tandon

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं। यूपी सरकार अपना आधा कार्यकाल पूरा कर चुकी है। सीएम योगी के मंत्री अब सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। बुधवार को निगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ढाई साल में ही प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है समाज के सभी तबके का सरकार ने विकास किया है।
यह भी पढ़े:-गांधी जी पर व्याख्यान देकर सोशल मीडिया में नयी सनसनी बना आयुष, दो लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ढाई साल में केन्द्र व प्रदेश सरकार ने विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी को आधुनिक बनाने का काम किया। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने सफलता के साथ ढाई साल पूरे किये हैं। पीएम मोदी के विजन के अनुसार यूपी सरकार ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये। प्रदेश को तेजी से विकास की और ले जाने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में प्रदेश में 25 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाये, सवा दो करोड़ शौचालय, सवा करोड़ गैस कनेक्शन, 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ की धनराशि निर्धारित करके लघु व सीमांत किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया । डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि दी गयी। ऐसे अनेक कार्य विकास को लेकर हुए हैं। पीएम मोदी के सपने के प्रश्र पर कहा कि उनके सपने के अनुसार काशी का विकास करना हम सभी का दायित्व है और इसी तरफ अग्रसर हो रहे हैं।
यह भी पढ़े:-खतरे के निशान पार करने के बाद भी बढ़ता जा रहा गंगा का जलस्तर