
Police and Criminal
वाराणसी. मिर्जामुराद पुलिस ने पिकअप चालक की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। गुरुवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हत्याकांड को दो शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल व पिकअप भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़े:-जानिए कपड़े उतारकर पटरियों के बीच लेटे इस शख्स का क्या हुआ होगा
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 30 अगस्त को मिर्जामुराद थाने में पिकअप चालक रामबाबू की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। रामबाबू की लाश चुनार के जंगल में मिली थी। चालक की हत्या सिर कूंच कर की गयी थी। चालक का शव तो मिल गया था लेकिन उसकी पिकअप गायब थी। हत्यकांड के खुलासे में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी रूपापुर चौराहे के पास से लूटी गयी पिकअप से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये गये जगह पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक पिकअप आती हुई दिखायी पड़ी। पुलिस को देखते ही चालक व एक अन्य व्यक्ति ने वाहन को रोक कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रह्लाद पटेल व राजू सरोज निवासी मिर्जापुर बताया। तलाशी में पुलिस को मृत चालक का मोबाइल भी मिला। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि अपने साथी जाहिद अंसारी के साथ मिल कर मक्का लदाने के लिए रामबाबू की पिकअप बुक करायी थी। वाहन लेकर गये और रास्त में चालक की हत्या कर शव को फेंक दिया। इसके बाद जाहिद अंसारी को उसके गांव छोडऩे के बाद वाहन को बिहार ले जाकर बेचना चाहते थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर अपराधी है। इससे पहले वर्ष 2019 मेंं ओराई से बोलेरो बुक कराने के बाद उसके चालक शिवबली यादव की हत्या कर शव को कछवा में फेंक दिया था इस मामले में आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। प्रह्लाद पटेल पर रोहनिया, मिर्जामुराद में कई मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़े:-देखिये हत्या का वीडियो, यह इनामी बदमाश चला रहा ऐसे गोली
Published on:
05 Sept 2019 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
