
NDRF
वाराणसी. एनडीआरएफ की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है यह बाढ़, भूकंप, अग्निकांड आदि के समय पता चलता है। एनडीआरएफ ने हमेशा ही अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभायी है। एनडीआरएफ ने अब नयी पहल पर काम शुरू किया है। टीम ने विभिन्न संगठनों के लोगों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है, जिससे आपदा के समय वह सभी की मदद कर सके। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के 30 सदस्यों को छह दिवसीय कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया गया।
यह भी पढ़े:-सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस ने शुरू की है खास सुविधा, ऐसे मिलेगा लाभ
एनडीआरएफ से ट्रेनिंग पाये लोगों के लिए अनोखी पहल भी की है उन्हें एनडीआरएफ फ्रेंड्स का नाम देने के साथ ही रेस्कुएर ड्रेस व अन्य पाठ्य सामग्री दी गयी है, जिससे वह आवश्यकता पडऩे पर ड्रेस पहन कर बचाव कार्य में मदद कर सके। एनडीआरएफ अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करना चाहती है। इसमे एनसीसी कैडेट, स्वंयसेवी संस्था के लोग व सिविल डिफेंस के लोग भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह यूपी व एमपी के जनसमान्य लोगों के साथ विभिन्न संगठनों व स्वंयसेवी संस्थाओं के लोगों को प्रशिक्षित करना हमारा प्रमुख उद्देश्य में से एक है। 11 एनडीआरएफ को मिली कुशल ट्रेनिंग का परिणाम है कि यूपी व एमपी में आयी आपदा के समय टीम ने बेहतरीर काम करके दिखाया। शांतिकाल के समय हम ट्रेनिंग कार्यक्रम पर जोर देते हैं। लोगों में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता आयेगी तो इसका बड़ा फायदा होगा। आपदा के समय होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने में सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़े:-32 छात्रों को मिलेंगे 58 पदक, दीक्षांत समारोह पांच को
Published on:
02 Dec 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
