17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमप्रकाश राजभर का पीएम मोदी को झटका, मायावती के बयान का किया समर्थन

कहा सुभासपा से गठबंधन खत्म हो जाने के बाद बीजेपी को पूर्वांचल में मिलेगी हार, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Om Prakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar

वाराणसी. ओमप्रकाश राजभर ने पीएम नरेन्द्र मोदी को बड़ा झटका देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान का समर्थन किया है। मंगलवार को बनारस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती के पीएम नरेन्द्र मोदी की जाति पिछड़ी नहीं होने वाले बयान पर अपनी बात कही। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती के बयान में सच्चाई जरूर होगी। गुजरात में जब बीजेपी की सरकार थी तभी पीएम नरेन्द्र मोदी की जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़े:-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा दावा, 23 मई को सपा, बसपा व कांग्रेस गई

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मां के पेट से जब बच्चा पैदा होता है तो उस समय वह इंसान होता है और पैदा होते ही उसकी जाति हो जाती है। मायावती के पीएम नरेन्द्र मोदी के पत्नी वाले बयान पर कहा कि यह मुद्दों को भटकाने वाली बात है। चुनाव में गरीबी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास आदि मुद्दा गायब हो गया है और नेता एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद किस दल को समर्थन देने के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले हम चुनाव जीतेंगे तभी समर्थन देने की बात होगी। हम अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मतगणना तक हमारा प्रत्याशी चुनाव जीत रहा है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का कमल हासन पर पलटवार, कहा नाम चमकाने के लिए कर रहे कांग्रेस व दिग्विजय सिंह जैसी राजनीति

पूर्वांचल में बीजेपी को नहीं मिलेगी तीन से अधिक सीट
ओमप्रकाश राजभर ने कह कि पूर्वांचल में बीजेपी को तीन सीट भी नहीं मिलेगी। हमारे पास हजारों से लेकर लाखों वोटर थे, जिसकी मदद से बीजेपी ने यूपी चुनाव 2017 में पूर्वांचल में 100 से अधिक सीटे जीती थी। इस बार सुभासपा व बीजेपी का गठबंधन टूट गया है इसलिए बीजेपी तीन सीट भी नहीं जीत पायेगी। अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन व राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस को समर्थन देने के प्रश्र पर कहा कि पांच संसदीय सीट पर हमारे प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। महाराजगंज, बासगांव व खलीलाबाद में हमारे स्थानीय नेताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन दिया है। यह स्थानीय नेताओं ने किया है। हमसे जिस भी पार्टी ने समर्थन मांगा है उसकी मदद की गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सीट के चुनाव पर कहा कि वहां पर हमारा प्रत्याशी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में है। बीजेपी नेताओं के सुभासपा के अलग होने से फर्क नहीं पडऩे वाले बयान पर कहा कि यह तो २३ मई को पता चलेगा। सुभासपा ने बीजेपी से एक ही सीट मांगी थी और बदले में देश भर में समर्थन देने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने हमें एक सीट भी नहीं दी। वोट कटवा के प्रश्र पर कहा कि हम महाराज सुहेलदेव के विचारों को जिंदा रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का दामन थाम सकते हैं बाहुबली विनीत सिंह, सियासत में होगा बड़ा बदलाव !