8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘बाबा जौन चाहेलन उके के रोक पावेला…’ भोजपुरी में पीएम मोदी का भाषण सुन झूम उठी वाराणसी की जनता

PM Modi In Varanasi: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी बोलकर की। उन्होंने मंच से कहा कि 'बाबा जौन चाहेलन उके के रोक पावेला। इसलिए काशी में सबसे पहले कहा जाता है, नम: पार्वती पतये हर हर महादेव। इस पर वहां पर मौजूद सभी जनता हाथ उठाकर 'नम: पार्वती पतये हर हर महादेव' के नारे लगाई।

2 min read
Google source verification
pm narendra modi visit varanasi live speech 13 thousand crore projects foundation

PM Modi In Varanasi

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। गुरुवार रात 9: 45 बजे पीएम मोदी वाराणसीके बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री का काफिला जब बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे उनके स्वागत में रहे। काफिला जब फुलवरिया फोरलेन पर पहुंचा तो पीएम अपनी कार रुकवाकर उतर गए। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए।

इसके बाद पीएम ने कुछ दूर तक टहलकर न केवल निर्माण कार्य का जायजा लिया बल्कि सड़क किनारे जुटे और घरों की छतों व दरवाजों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। वह सीधे गुजरात से दो दिवसीय दौरे पर काशी आये हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में 'बाबा जौन चाहेलन उके के रोक पावेला से की। उन्होंने कहा कि काशी में इसलिए सबसे पहले कहा जाता है, नम: पार्वती पतये हर हर महादेव। इस पर वहां पर मौजूद सभी जनता हाथ उठाकर 'नम: पार्वती पतये हर हर महादेव' के नारे लगाई।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने लॉन्च किया अपना नया राजनीतिक दल 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी',अखिलेश के 'पीडीए' का जवाब RSSP


पीएम मोदी ने कहा कि हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं, जहां महादेव की कृपा हो जाती है, वह धरती ऐसे ही संपन्न हो जाती है। काशी में विकास का डमरू बज रहा है। एक समय था, जब भारत की समृद्धि गाथा पूरे विश्व में कही जाती थी। इसके पीछे भारत की केवल आर्थिक ताकत ही नहीं थी। इसके पीछे हमारी सांस्कृतिक समृद्धि भी थी, सामाजिक और आध्यात्मिक समृद्धि भी थी। पूरे देश से और दुनिया के कोने-कोने से भी ज्ञान, शोध और शांति की तलाश में लोग काशी आते हैं। हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे हैं, जिस स्थान पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है।

यह भी पढ़ें: कल से लागू होंगे नए नियम, सोशल मीडिया और फोन की निगरानी करेगी सरकार, जानें सच्चाई


पीएम मोदी ने कहा ‘काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप फिर से संवर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त बना रही है। ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं। काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है। पिछले 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इस बुक में भी किया गया है।