Varanasi: हिन्दू धर्म में नदियों को माँ माना जाता है। हमारे भारत की मोक्षदायिनी मां गंगा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा में डुबकी लगाने से पहले इन बातो का ध्यान देने से सारे पाप धुल जाते हैं।
Varanasi News : जर्मनी से आई इस महिला में मंगलवार को थाने में अपना बैग खोने के मामले में गाइड को दोषी बनाते हुए जमकर हंगामा किया था जिसके बाद बैग बरामद कर लिया गया था।उसमे उसका पासपोर्ट भी था।
Varanasi News : भगवान पार्श्वनाथ के साथ ही आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु की जन्मस्थली भी वाराणसी में ही है। ऐसे में योगी सरकार अब जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभुजी के चार कल्याणकों (च्यवन, जन्म, दीक्षा और केवलज्ञान) के स्थान का कायाकल्प करने में जुट गई है।
Monsoon Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में मानसून की एंट्री की तारीख घोषित कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में झमाझम बारिश और तेज आंधी के साथ इसी महीने मानसून प्रवेश करेगा।
UP Weather Alert: यूपी में मौसम नें बदली करवट। कहीं झमाझाम बारिश तो कहीं कड़ी धूप निकल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया। विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो दिन बाद ही भिसन गर्मी और लू शुरू हो जाएगी।
UP Top 5 University: इस साल पास हुए स्टूडेंट्स CUET के माध्यम से यूपी के इन टॉप यूनिवर्सिटी मे एडमिशन ले सकते हैं। इन यूनिवर्सिटीज से पास होने वाले स्टूडेंट देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं।
Mukhtar Ansari: सोमवार को मुख्तार को 5वीं बार सजा सुनाई गई है। अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को मुख्तार अंसारी को MP/MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
Gyanvapi Case : राखी सिंह के अधिवक्ता शिवम गौड़ का मुकदमों से हटना, फिर जितेंद्र सिंह का मुकदमों से हटाना और अब राखी सिंह का इच्छा मृत्यु मांगना ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष को झटके के तौर पर देखा जा रहा है।