31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी जंगमबाड़ी मठ के वीरशैव महाकुंभ में होंगे शामिल, करेंगे सिद्धांतशिखामणि ग्रंथ का लोकार्पण

बनारस में 16फरवरी को कार्यक्रम में भाग लेने आयेंगे प्रधानमंत्री, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी लेंगे कार्यक्रम में भाग

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में 16 फरवरी को आ सकते हैं। जंगमबाड़ी मठ में मकर संक्रांति से 38 दिन चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री यहां पर आकर सिद्धान्तशिखमणि ग्रंथ का लोकार्पण करेंगे। मठ कहे महंत श्री जगदगुरु डा.चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने मीडिया को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश भर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े:-आसमान में उड़ रही पीएम मोदी, अमित शाह व प्रियंका गांधी की फोटो लगी पतंग

जगदगुरु डा.चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने मीडिया को बताया कि जंगमबाड़ी मठ में 15 जनवरी से 21 फरवरी तक जगदगुरु गुरुकुल शतमानोत्सव एंव वीरशैव महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को दिल्ली जाकर आमंत्रण दिया गया था और पीएम खुद इस समारोह में भाग लेने के लिए आयेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 16 फरवरी को 19 भाषाओं में अनुवाद की गयी सिद्धान्तशिखमणि ग्रंथ का लोकार्पण करने के साथ उससे जुड़ा मोबाइल एप भी लांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी दिन कर्नाटक के सीएम वीएस येदुरप्पा भी कार्यक्रम में भाग लेने आयेंगे। देश के कई राज्यों से लोग इस समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। समारोह का समापन महाशिवरात्रि के दिन 21 फरवरी को किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-मकर संक्रांति पर गंगा घाट पर सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त, एसएसपी ने किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ भी करेंगे शिरकत
जगदगुरु डा.चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने बताया कि 18 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में भाग लेंगे। 16 फरवरी को रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आयेंगे। महाकुंभ में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, चेन्नई, उड़ीसा, तमिलनाडु आदि राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आयेंगे।
यह भी पढ़े:-CAA और अनुच्छेद 370 पर जागरूकता लाने के लिए शुरू हुआ सर्टिफिकेट कोर्स

100 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा भव्य आयोजन
वीरशैव महाकुंभ का 100 साल पूरा होने पर ही इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। बड़ा समारोह होने के चलते ही पीएम नरेन्द्र मोदी को आने के लिए आमंत्रण दिया गया है। 100 साल पहले 82 वें ज्ञान सिंहासन पीठाधीश्वर 1008 शिवलिंग शिवाचार्य महास्वामी ने जगदगुरु विश्राराध्याम गुरुकुलम की स्थापना की थी और उसी समय पहली बार वीरशैव महाकुंभ का आयोजन हुआ था।
यह भी पढ़े:-महाशिवरात्रि से मिलेगी महाकाल एक्सप्रेस की सौगात, 10 घंटे में पूरा होगा सफर

Story Loader