6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी के पप्पू चाय वाले की बीमारी सुन PMO से आया फोन, कुशल क्षेम लेने अस्पताल पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के सांसद होने के नाते यहां के लोगों से असीम प्रेम करते हैं। लगातार लोगों को शुभकामना संदेश भेजते हैं तो लोगों का कुशलक्षेम भी पूछते हैं। इसी क्रम में उन्होंने मशहूर पप्पू की अड़ी के संस्थापक विश्वनाथ सिंह का हालचाल जाना है।

2 min read
Google source verification
pmo call pappo chai wala of varanasi asked about his health

UP News: प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर काशी के प्रति और यहां के निवासियों के प्रति अपना प्रेम दिखाया है। प्रधानमंत्री ने पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे और आनंदमयी अस्पताल में एडमिट विश्वनाथ सिंह पप्पू का हालचाल जाना है। विश्वनाथ सिंह, पप्पू की अड़ी के नाम से मशहूर चाय की दुकान के संचालक हैं।

प्रधानमंत्री जब भी इस रास्ते से गुजरे यहां उन्होंने चाय पी और विश्वनाथ के हाथों पान भी खाया, अब उनके बीमार होने पर PMO ने संज्ञान लिया और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे को उनका कुशल क्षेम लेने के लिए भेजा। उन्होंने बीएचयू के प्रोफेसर के कौशल किशोर मिश्र के साथ अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और PMO ko अवगत कराया। इस दौरान डॉक्टर्स से बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए भी बात की ।

PMO के निर्देश पर की मुलाकात
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी से राजनीति को आयाम देने वाले अशोक पांडेय ने बताया कि पप्पू बीमार हुए तो उन्हें इलाज के लिए आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बिच PMO से काल आई की विश्वनाथ सिंह के स्वाथ्य संबंधी अपडेट दें और उनकी चिकित्सा सेवा बेहतर हो इसे सुनिश्चित कराएं, जिसके बाद बीते दिनों माता आनंदमयी अस्पताल में जाकर उनका कुशलक्षेम लिया और डॉक्टर्स से उनकी स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर बातचीत कर बेहतर इलाज के लिए बताया। उन्होंने बताया की इसके बाद इसकी रिपोर्ट पीएमओ को भेजी गई थी।

स्वस्थ होकर लौटे घर
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अब विश्वनाथ सिंह स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले बीएचयू के प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे को पीएमओ से कॉल आया था। इसके बाद हम दोनों आनंदमयी अस्पताल पहुंचकर पप्पू जी को चिकित्सा सुविधा से जुड़े हर संभव मदद प्रदान करने और जल्द स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सकों से बात की।

पीएम ने रुककर पी थी पप्पू की अड़ी पर चाय
2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी में रोड शो कर रहे थे ।इस दौरान अस्सी से गुजरते समय देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने पप्पू अड़ी के मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी और ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था।