
Baba Arrested
वाराणसी. पिता की अस्थि विसर्जन के लिए मुम्बई से आयी युवती एक बाबा के चंगुल में ऐसी फसी की उसका सब कुछ लूट गया। बाबा ने युवती को बरगलाया और साल भर से उसके साथ रेप कर रहा था। युवती ने चौक पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़े:-बनारस में गंगा व वरुणा की तबाही जारी, यहां तक पहुंच गया जलस्तर
चौक पुलिस ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी थी कि सिंधिया घाट स्थित एक मंदिर का बाबा सत्यानंद भारती उसके साथ एक साल से रेप कर रहा है। विरोध करने पर कमरे में बंध कर पिटाई करता था। युवती अपने पिता की अस्थि विसर्जन करने के लिए आयी थी और बाबा उसे अपने चंगुल में फसा लिया था जिसके बाद से वह लगातार युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी बाबा को मणिकर्णिका घाट से गिरफ्तार किया। चौक थाना प्रभारी ने बाबा से पूछताछ की और फिर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े:-फर्जी तरीके से गनर लेकर घूम रहे व्यक्ति ने थाने में कही ऐसी बात की उड़ गये पुलिस के होश
गलत बाबा के फेर में पड़े तो हो सकती है जिंदगी बर्बाद
बनारस के गंगा घाट पर बाबाओं का डेरा लगता है। यहां पर बहुत से बाबा ऐसे हैं जो सही राह दिखाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी बाबा होते हैं, जिनके चक्कर में पडऩे पर जिंदगी तक बर्बाद हो सकती है। मोक्ष की नगरी होने के चलते यहां पर देश व विदेश से लोग आते हैं और वह ढोगी बाबाओं के चक्कर में फंस जाते हैं। बाबा ऐसे लोगों का पूरा फायदा उठाते हैं यदि वह महिला होती है तो उसका शारीरिक शोषण भी कर लेते हैं यदि वह पुरुष होता है तो उसका आर्थिक शोषण होता है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी गिरोह के निशाने पर थे यह अधिकारी, पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद भी गये छुट्टी पर
Published on:
20 Sept 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
