28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर किया जान लेने का प्रयास

गंभीर हालत में युवती को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Facebook

Facebook

वाराणसी. लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर क्षेत्र में एक युवक ने युवती का गला रेत कर जान लेने का प्रयास किया है। आस-पास काम कर रही महिलाओं के विरोध के चलते युवक वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवती को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुई पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े:-प्रीति ने गंगा में कूद कर दी थी जान, प्रेमी की सगाई होने पर उठाया यह कदम

पकड़ा गया आरोपी चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुरा निवासी विक्की शर्मा है। जबकि गंभीर रुप से घायल युवती ऑटो चालक की बेटी है। युवक ने सिर्फ इंटर तक की पढ़ाई की है जबकि युवती एमए पास है। विक्की व युवती की दोस्ती वर्ष 2019में फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती आगे बढ़ कर प्यार में बदल गयी। इसी बीच लगभग दो माह पहले युवती अपनी बहन के यहा रहने कोलकाता चली गयी। आरोपी युवक ने बताया कि जब वह शहर से गयी तो उससे दूरी बनाने लगी। आरोपी युवक ने कहा कि लड़की का आकर्षण अपनी बहन के देवर के प्रति बढऩे लगा था इसलिए वह मुझसे दूर होती जा रही थी। इसी बीच युवती वापस बनारस आयी और एक प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए मां के साथ चांदपुर पहुंची थी। आरोपी युवक भी युवती का पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गया था। दोनों की सामान्य ढंग से मुलाकात हुई। युवक की बातों में आकर युवती ने मां से महमूरगंज स्थित बैंक ऑफिस में काम होने की बात कही। मां अपनी बेटी का इंतजार करने लगी। युवक के साथ युवती वहां से निकल गयी। वहां से निकल कर युवक सीधे मोहनसराय बाईपास होते हुए लौटूबीर पहुंचा। इसके बाद दोनों में आपस में आयी दूरी को लेकर विवाद हुआ। युवती ने कहा कि यह उसका अधिकार है कि किससे बात करे और किससे न करें। यह बाते युवक को नागवार गुजरी और उसने चाकू निकाल कर युवती का गला रेतने का प्रयास किया। पास काम कर रही महिलाओं के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े:-351 महिला पुलिसकर्मियों ने पूरी की ट्रेनिंग, पार्सिंग आउट परेड में दी सलामी