19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विद्यापीठ के छात्रावास पर पुलिस का छापा, चलाया गया तलाशी अभियान

पुलिस व पीएससी के साथ प्राक्टोरियल बोर्ड ने ली तलाशी, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रावास में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी करके तलाशी अभियान चलाया। चेतगंज व कोतवाली सीओ के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स व पीएससी जवानों के साथ प्राक्टोरियल बोर्ड ने कमरों में जाकर चेकिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 व बीती रात चेतगंज थाने के सामने हंगामा कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद ही पुलिस ने यह अभियान चलाया है।
यह भी पढ़े:-मनोज सिन्हा ने बीजेपी की जीत के लिए मजार में की चादरपोशी, कहा पश्चिम यूपी में इतनी सीटो पर मिलेगी विजय

चीफ प्राक्टर प्रो.चतुभुर्ज तिवारी के साथ चेतगंज व कोतवाली सीओ ने भारी फोर्स के साथ लाल बहादुर शास्त्री व नरेन्द्रदेव छात्रावास में जाकर तलाशी अभियान चलाया है। कमरो में जाकर छात्रों का परिचय पत्र के साथ छात्रावास आवंटन के दस्तावेजों की जांच की गयी है। प्राक्टोरियल बोर्ड के अनुसार छात्रावास में कोई भी अराजक तत्व नहीं मिला है। काफी देर तक छानबीन करने के बाद पुलिस व प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग वापस चले गये। परिसर में इन समय वार्षिक परीक्षा चल रही है जो अपने अंतिम चरण में है। वार्षिक परीक्षा खत्म होते ही छात्रावास खाली करा दिया जाता है। बनारस में लोकसभा चुनाव 2019 सबसे अंत में 19 मई को होना है। चुनाव से पहले ही बाहर प्रदेशों से भारी फोर्स बनारस आने वाली है जिन्हें छात्रावास में ही ठहराया जाता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन तलाशी अभियान के दौरान छात्रावास में अराजक तत्वों पर नजर रखने के साथ वहां की व्यवस्था की भी जांच की है, जिससे बाहरी फोर्स के वहां पर ठहराया जा सके।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति के साथ साधेंगे 26 सीट

संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों पर बीती रात हुआ था लाठीचार्ज
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छेडख़ानी को लेकर चेतगंज पुलिस ने बीती रात दो छात्रों को हिरासत में लिया था। एबीवीपी के कार्यकर्ता थाने के सामने पहुंच कर दोनों छात्रों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने में जुटे थे। पुलिस जब आरोपी छात्रों को छोडऩे के लिए तैयार नहीं हुई तो थाने के बाहर ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया था। पुलिस ने लाठीचार्ज करके स्थिति को संभाला था। बीएचयू व संस्कृत विश्वविद्यालय के बाद काशी विद्यापीठ में छात्र राजनीति को लेकर हंगामा न हो। इसको देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने छात्रावास की तलाशी ली।
यह भी पढ़े:-प्रत्याशियों की संख्या सैकड़ों होने पर भी यहां होगा EVM से चुनाव