15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ धाम में रील विवाद: तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर बवाल, जांच शुरू

तेज प्रताप यादव द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो के बाद मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Tej pratap yadav
तेज प्रताप यादव द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फोटो: IANS

श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में रील बनाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा मंदिर के रेड ज़ोन क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाएगी और यदि इसमें नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो शूटिंग पर सख्त है प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर की सुरक्षा, पवित्रता और निर्धारित नियमों का पालन सर्वोपरि है। इस प्रकरण में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को संयुक्त जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मंदिर प्रशासन ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परिसर में किसी भी तरह की शूटिंग या वीडियो निर्माण नियमों के खिलाफ है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

सीईओ ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सीईओ ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से कई श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई है। जांच के बाद जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।” इसके साथ ही, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में नियमों का पालन करें और परिसर की गरिमा बनाए रखें।

यह भी पढ़ें:गोरखपुर-पटना के बीच दौड़ती दिखेगी केसरिया रंग की वंदेभारत, मुजफ्फरपुर की राह होगी आसान

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि तेज प्रताप यादव 12 जून को वाराणसी पहुंचे थे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के भीतर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो करीब 52 सेकंड का है। अगले दिन यह वीडियो उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में तेज प्रताप मंदिर के उस संवेदनशील क्षेत्र में नजर आ रहे हैं, जहां मोबाइल फोन और कैमरा उपयोग करने पर स्पष्ट रूप से सख्त प्रतिबंध लागू है।