वाराणसी. सप्ताहव्यापी दौरे पर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत की पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बैठक शुरू हो गयी है। शुक्रवार को दिन भर चली मैराथन बैठक में संसदीय चुनाव २०१९ से लेकर जीएसटी, गोरक्षा, नोटबंदी आदि विभिन्न मुद्दों पर गोपनीय ढंग से चर्चा की गयी है। बैठक के दौरान ही संघ प्रमुख के साथ स्वंयसेवकों ने शाखा भी लगायी।
यह भी पढ़े:-RSS चीफ मोहन भागवत दिखायेंगे सीएम योगी व अमित शाह का आईना
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वंयसेवकों को सामाजिक कुरीतियों से लडऩे के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वंयसेवकों का दायित्व देश व समाजहित में कार्य करना है, जिसके लिए उन्हें हमेशा ही तत्पर रहना चाहिए। पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में हुई बैठक में संघ प्रमुख ने कहा कि हमेशा यह बात याद रखना चाहिए कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला है, जहां हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में मानवीय मूल्य युक्त संस्कार विकसित करते हैं इसलिए यह कार्य हमेशा चलना चाहिए। दूसरे चरण में संस्कार युक्त स्वंयसेवकों का समाज के लिए उपयोगी कार्यों में नियोजन होना चाहिए। समाज के लिए उपयोगी कार्यों के अंतर्गत संगठन कार्य एवं समाज जागरण भी होना चाहिए। इस बैठक में काशी, अवध, गोरक्ष व कानपुर प्रांत के जिला प्रचारक, जिला कार्यवाह, विभाग संचालक आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस सिर्फ रणनीति बनाने में जुटी, बीजेपी की तैयार होने लगी नयी सेना
बाहर से आये स्वंयसेवकों के हवाले किया गया बैठक स्थल
आरएसएस प्रमुख का बैठक स्थल बाहर से आये स्वंयसेवकों के हवाले कर दिया गया है, जबकि स्थानीय स्वंयसेवकों को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में १८ फरवरी को होने वाली सभा व अन्य कार्य के लिए लगाया गया है। संघ प्रमुख के आगमन के चलते स्वंयसेवकों में खास उत्साह है और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ शाखा लगा कर स्वंयसेवक खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। बैठक का यह दौर आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:-फूलपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी दे सकती है इस प्रत्याशी को टिकट, सपा की उड़ जायेगी नींद