18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी निरंजन ज्योति का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा राहुल फेल हुए तो प्रियंका आयी

मायावती देश का पीएम क्या यूपी की सीएम भी नहीं बन पायेंगी, सिख दंगों को लेकर कांग्रेस ने नहीं मांगी माफी

2 min read
Google source verification
Sadhvi Niranjan Jyoti

Sadhvi Niranjan Jyoti

वाराणसी. बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योतिने शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जाकर डोर-टू-डोर प्रचार किया है। मीडिया से बातचीत में साध्वी ने कांग्रेस से लेकर महागठबंधन पर हमला बोला है। साध्वी ने कहा कि राहुल गांधी फेल हो गये तो प्रियंका गांधी आ गयी। वह भी इस चुनाव के बाद चली जायेगी। अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव व चाचा शिवपाल यादव के नहीं हुए हैं तो बुआ के क्या होंगे।
यह भी पढ़े:-सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा राजीव गांधी ने भी कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है

साध्वी निरंजन ज्योतिने प्रियंका गांधी के केन्द्र सरकार को अंहकारी बताने वाले बयान का जवाब दिया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब गंगा को निर्मल कर दिया तब जाकर प्रियंका गांधी बनारस में जलमार्ग से आने की हिम्मत जुटा पायी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि हमारी सरकार आयेगी तो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा वापस लिया जायेगा। कांग्रेस ने आज तक सिख दंगों को लेकर माफी नहीं मांगी है। सैम पित्रोदा के सिख दंगों को लेकर दिये गये बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने ही राहुल व कांग्रेस का बंटाधार किया है। राहुल गंाधी देश में सरकार बनाने का सपना नहीं देखे। देश की जनता सब जानती है।। राहुल गांधी न्याय योजना की बात करती है पहले सिख दंगों पर माफी मांग कर जनता के साथ न्याय करे। इसके बाद कोई और बयान दे। इंटरनेशनल पत्रिका में छपे लेख में पीएम नरेन्द्र मोदी को इंडियाज डिवाइडर इन चीफ बताने वाले लेख पर कहा कि यह सुनियोति तरीके से राजनीतिक षडयंत्र है। मैं यह कहना चाहती हूं कि विश्व के सारे नेता पीएम नरेन्द्र मोदी को लीडर मानते हैं जो देश को विकसित कर सकते हैं। यदि बंटवारे की सोच होती तो पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विश्वास का नारा नहीं देते। केन्द्र सरकार की योजना का सभी का फायदा हुआ है किसी योजना का लाभ धर्म व जाति देख नहीं मिला है। कांग्रेस, सपा व बसपा सरकार में हमेशा दंगे होते रहते थे लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। इससे पता चलता है कि हम दंगों की नहीं विकास की राजनीति करते हैं। प्रियंका गांधी के पीएम मोदी को दिल दिखाने वाले बयान पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना सीना दिखाते हुए पाकिस्तान की धरती पर घुस कर मारा है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का सियासी कद तय करेगा लोकसभा चुनाव

मायावती पीएम क्या यूपी की सीएम भी नहीं बनेगी।
सपा व बसपा के गठबंधन पर हमला बोलते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन है। संसद के सत्र में मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का पीएम बनने की बात कही थी। उसी समय गठबंधन का एक पहिया पंच्चर हो गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती देश का पीएम क्या प्रदेश की सीएम भी नहीं बन पायेंगी।
यह भी पढ़े:-पूर्वांचल की 26 सीटों का परिणाम बतायेगा कितना चला प्रियंका गांधी का जादू