
Sawan 2019
वाराणसी. शिव की नगरी काशी में सावन क दूसरे सोमवार को भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बीती रात से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की लगी लाइन कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। कांवरियों के बोल बम के उद्घोष से पूरा काशी विश्वनाथ क्षेत्र गूंज रहा है। सावन के दूसरे सोमवार को तेरस प्रदोष का अनोखा संयोग पडऩे के चलते ही इतनी भीड़ हुई है।
यह भी पढ़े:-मुस्लिम युवक ने की कांवड़ यात्रा तो पता चला क्या होता पैरों का दर्द, अब कांवरियों की सेवा कर बना मिसाल
बनारस में सावन के दूसरे सोमवार को दोपहर तक काशी विश्राथ मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख पार कर गयी थी। मंदिर के बाहर जिस तरह से लंबी कतार लगी हुई है उससे इन आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार की रात से ही कांवरियों की लाइन बाबा विश्वनाथ मंदिर में लग गयी थी। सुबह के साथ दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। बनारस के गंगा घाट भी कांवरियों की भीड़ से पटे हुए हैं। दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट, अस्सी घाट आदि पर कावंरिये स्नान करने के बाद गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के अतिरिक्त चौबेपुर कैथी के मारकंडेय महादेव, तिलभांडेश्वर, सारंगनाथ महादेव, मृत्युजंय महादेव आदि प्रमुख शिव मंदिरों में दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े:-कांवरियों ने लगाये पीएम मोदी व सीएम योगी के नारे
हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्प वर्षा
सावन के दूसरे सोमवार को भी हेलीकाप्टर से कांवरियों पर पुष्प वर्षा की गयी है। हेलीकाप्टर से प्रमुख गंगा घाट के साथ कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर पुष्प गिराये गये हैं। पुष्प वर्षा से कांवरिये बेहद खुश है और जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोला चन्द्रयान-2 का क्रेज, ऐसा किया सेलिब्रेट
Published on:
29 Jul 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
