5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले निकलेगी शिव बारात, आकर्षण का केंद्र होगी श्रीकृष्ण-राधा की झांकी

पीएम मोदी के आगमन व श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले काशी में शिव बारात निकाली जाएगी। महामृत्युंजय महादेव मंदिर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक बारात निकाली जाएगी। इसकी जिम्मेदारी चार दशक से महाशिवरात्रि पर शिव बारात का आयोजन करने वाली दारा नगर शिव बारात समिति को दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shivbarat Will be Held Before Inaugration of Kashi Vishwanath Corridor

Shivbarat Will be Held Before Inaugration of Kashi Vishwanath Corridor

वाराणसी. पीएम मोदी के आगमन व श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले काशी में शिव बारात निकाली जाएगी। महामृत्युंजय महादेव मंदिर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक बारात निकाली जाएगी। इसकी जिम्मेदारी चार दशक से महाशिवरात्रि पर शिव बारात का आयोजन करने वाली दारा नगर शिव बारात समिति को दी गई है। इस बारात में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। श्रीकृष्ण-राधा की झांकी भी होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान और महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि इस भव्य शोभायात्रा में देश की 11 नदियों का जल शामिल किया जाएगा। शोभायात्रा में श्रीहनुमान ध्वजा प्रभात फेरी और श्रीश्याम मंडल की ओर से 21 ध्वजा की यात्रा निकालने की सहमति संस्था के पदाधिकारियों ने दी है।

पहली बार होगी इस तरह की शोभयात्रा

इस तरह की शोभयात्रा पहली बार निकाली जा रही है। यह अब तक की सबसे अद्भुत और लंबी शोभयात्रा होगी। कुल 40 झाकियां इस शोभयात्रा में निकलेंगी, जिसमें श्रीकृष्ण की झांकी भी शामिल है। शोभायात्रा में मार्ग सफाई और जल छिड़काव दल, पन्ना धाय स्मृति सेवा न्यास, कुटुंब प्रबोधन, कॉरिडोर का कटआउट, शिवलिंग हाटकेश्वर महादेव, डमरू दल (40 व्यक्ति), दरबार बैंड, मुन्ना बैंड, हिंदू इकोसिस्टम, स्वदेशी जागरण मंच, मिकी माउस, जादूगर (बैल गाड़ी), लाग (ट्राली), रानी लक्ष्मीबाई (घोड़े), शिव तांडव की झांकी की प्रस्तुति (अनुराग मौर्य), राधा कृष्ण का प्रतिरूप, डांडिया, श्वेतांबर जैन समाज ललित मंडली, राजस्थानी घोड़ा नृत्य, पांच तरह के रथ सहित अन्य झांकियां भी शामिल रहेंगी।

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 18 राज्यों के सीएम करेंगे अगवानी

ये भी पढ़ें:यूपी सरकार की बड़ी पहल, 16 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक