
Contractor Nitesh Singh
वाराणसी. शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित तहसील में 30 सितम्बर को हुए ठेकेदार नितेश हत्याकांड को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े तहसील में घुस कर ताबड़तोड़ गोली चला कर ठेकेदार की जान लेने के बाद आराम से भाग गये थे उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी कलई खुल गयी थी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने शिवपुर थाना प्रभारी इन्द्रभूषण यादव को निलंबित कर दिया है। मामले के खुलासा के लिए क्राइम समेत पांच टीमे बनायी गयी है जो संदिग्ध शूटरों की धरपकड़ के लिए पूर्वांचल के कई जिलों में दबिश दे रही है।
यह भी पढ़े:-बाहुबली बृजेश सिंह के करीबी का चचेरा भाई था नीतेश, अपराधियों ने मौत देकर बदला जरायम की दुनिया का समीकरण
ठेकेदार हत्याकांड के बाद पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो नितेश सिंह के इतने अधिक दुश्मन थे कि पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हत्या का मास्टरमाइंड कौन है और पुलिस अभी अंधेरे में ही तीर चला रही है। बनारस में पिछले कुछ माह में हुई कई हत्याओं में यह एक ऐसा मर्डर है जिसका खुलासा करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। फिलहाल पुलिस को ठेकेदार का मोबाइल मिला है जिसमे सफेदपोश से लेकर नामी बदमाशों के नम्बर दर्ज है। पुलिस हाल के दिनों में नितेश के मोबाइल से हुई बात, व्हास्टअप से हुई चैटिंग के आधार पर अपनी जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो नितेश के इतने अधिक दुश्मन थे कि किसी ने अपना बदला लिया है यह पता करना आसान नहीं है। अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली चला कर ठेकेदार की जान ली है उससे संभावना जतायी जा रही है कि वह पेशेवर शूटर होंगे। इस बात का दूसरा बड़ा प्रमाण है कि पहली बार में ही अपराधियों की गोली से नितेश उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गयी थी इसके बाद भी शूटर वापस आये और फिर गोली मारी थी।
यह भी पढ़े:-खूबसूरत महिला चिकित्सक के घर जाता था नीतेश , पति की हत्या करने का लगा था आरोप
पुलिस के निशाने पर ठेकेदार वह खास, जिसने की होगी बदमाशों को मुखबिरी
मुन्ना बजरंगी, बृजेश सिंह, मुख्तार अंसारी, बीकेडी आदि गैंग से संबंध रखने वाला नितेश अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत लापरवाह रहता था। नितेश ने गलत ढंग से दस्तावेज तैयार कर अपनी चार पहिया वाहन को बुलेटप्रूफ बनवाया था और लाइसेंसी पिस्टल के लिए आवेदन किया था। सारनाथ थाने को हिस्ट्रीशीटर होने के कारण उसे लाइसेंस नहीं मिल रहा था तो हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिस्टल का लाइसेंस पाया था। नितेश के बाद सुरक्षा के नाम पर बुलेटप्रूफ वाहन व लाइसेंसी पिस्टल थी जबकि उसके खास इस बात के लिए दबाव डालते थे कि अपने साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी लेकर चला करे। लेकिन नितेश ने कभी सुरक्षाकर्मी लेकर नहीं चला। पुलिस सूत्रों की माने तो नितेश के तहसील जाने की जानकारी शूटरों को थी इसलिए वह नितेश के पीछे तहसील पहुंचे होंगे। या फिर पहले से ही तहसील के पास इंतजार कर रहे थे और मौका पाकर हत्या को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस अब नितेश के उस खास की तलाश में भी जुटी है जिससे यह पता चल सके कि घटना के पीछे कौन है और किसी कारण से नितेश की हत्या की गयी।
यह भी पढ़े:-इस माह 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निबटा ले सारा काम
Published on:
01 Oct 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
