
Shyam Rangeela's Nomination Canceled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला का बुधवार को पर्चा खारिज हो गया। मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मिली जानकारी के अनुसार शपथ पत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हुआ है। हालांकि, पर्चा खारिज होने वाले श्याम रंगीला अकेले हैं, उनके अलावा कई और उम्मीदवार का पर्चा खारिज हुआ है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी 14 मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 27 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इन 27 लोगों में से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम भी शामिल था।
पर्चा खारिज होने पर श्याम रंगीला ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ हो गया। दिल जरूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है। आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया । मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।"
Updated on:
15 May 2024 09:04 pm
Published on:
15 May 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
