31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति विवाद में बेटा,बहू बने हैवान…पिता और बहन को ईंट से कूचकर बेरहमी से मार डाला

वाराणसी में आज दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। यहां एक बेटे ने अपने पत्नी के साथ मिलकर जमीनी विवाद में अपने ही पिता और बहन की हत्या कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Varanasi, crime news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, जमीनी विवाद में बेटे ने ही पेट और बहन की कर दी हत्या

मंगलवार सुबह वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह हुई इस घटना से मुहल्ले में हड़कंप मच गया।पिता और बहन की हत्या का आरोप उसके बेटे और बहू पर लगा है। परिजनों के मुताबिक सुबह परिवार में कहासुनी हुई जिससे आपा खोकर मंगलवार सुबह आरोपी पुत्र ने ईंट से कूच कर पिता और बहन की हत्या कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुहल्ले में खबर फैलते ही पुलिस की सूचना दी गई मौके पर पहुंचे कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।डबल हत्या से पुलिस महकमे मे भी हड़कंप मच गया।मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू और कैंट एसीपी नितिन तनेजा पहुंचे और आगे की कारवाई का निर्देश दिए।

बहन को जमीन लिख देने से नाराज था बेटा,पत्नी संग पिता और बहन को मार डाला

जानकारी के मुताबिक कैंट थानाक्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी निवासी रामदीन भारद्वाज जलकल विभाग के चालक पद से रिटायर थे। उनकी बेटी शिवकुमारी की शादी जलालाबाद हरदासपुर, गाजीपुर हुई थी। उन्होंने हाल ही में तीन बिस्सा जमीन बेटी के नाम कर दी थी। इस बात का बेटे राजेश भारद्वाज ने विरोध किया था। राजेश और उसकी पत्नी पूरी संपत्ति को अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। इसको लेकर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को बहन शिवकुमारी भी घर आई हुई थी। इसी बात को लेकर सुबह फिर कहासुनी हुई। इसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने ईंट और लोहे की रॉड से हमला कर अपने पिता और बहन को मार डाला।