10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSP ने काटा एक हजार का चालान, चालक ने सफेदपोश से फोन पर करायी बात तो बढ़ा दी जुर्माने की राशि

गलत दिशा से करा लेकर आ रहा था, नियमों का उल्लंघन करने के बाद भी दबाव बनाने का किया था प्रयास

2 min read
Google source verification
SSP Prabhakar Chaudhary

SSP Prabhakar Chaudhary

वाराणसी. तेज तर्रार एसएसपी प्रभाकर चौधरी नियमों का सख्ती से पालन कराते हैं। यदि गलत करने के बाद भी कोई दबाव बनाने का प्रयास करता है तो उसकी मुश्किल बढ़ जाती है। ऐसा ही नजारा सड़क जाम में उस समय देखने का मिला। जब गलत साइड से कार लेकर आ रहे एक व्यक्ति के वाहन का कप्तान ने चालान कटवाया था।
यह भी पढ़े:-ठंड व बारिश को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश, 20 जनवरी से होगी पढ़ाई

छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल के पास एसएसपी प्रभाकर चौधरी का वाहन फंस गया था। सड़क पर जबरदस्त जाम लगा था। इसी बीच कप्तान ने देखा कि एक कार गलत साइड से आ रही है। इस पर उन्होंने वाहन को रोका और गलत दिशा से वाहन लेकर आने पर कार का एक हजार का चालान कटवाया। वाहन के अंदर एक महिला भी बैठी थी और चालन कट जाने के बाद महिला ने चालक से किसी को फोन करने के लिए कहा। चालक ने किसी सफेदपोश नेता को फोन किया। इसके बाद चालक ने पुलिस कप्तान से मोबाइल पर बात करने को कहा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आराम से फोन पर बात की। इसके बाद जब फोन रखा तो अपने अधीनस्थों को कार का चालान बढ़ा कर पांच हजार करने को कहा। इसके बाद चालक व सवारी भी समझ गये कि गलती करने के बाद पैरवी करना भारी पड़ गया है।
यह भी पढ़े:-युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताया हत्या करने का आरोप

एसएसपी गोपनीय ढंग से करते हैं छानबीन
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने विभाग में काफी हद तक पारदर्शिता ला दी है। खुद सादे वर्दी में निकल जाते हैं और क्षेत्र का हाल लेते हैं। पुलिस कप्तान की सख्ती का असर है कि भांग की दुकान से गांजा बिकना बंद हो गया है। उन्होंने सभी थानों में व्हाटसएप नम्बर भी चस्पा कराया है जिस पर पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर जांच के बाद कार्रवाई होती है। शिकायत सही पाये जाने पर कई दरोगा व सिपाही निलंबित व लाइन हाजिर हो चुके हैं।
यह भी पढ़े:-CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली में आयेंगे अल्पसंख्यक, घर-घर जाकर करेंगे जनसम्पर्क