
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र राजभर और नरेंद्र मोदी
वाराणसी. लंबी जद्दोजहद यानी एक तरह से दो साल तक चली उठापटक के बाद सुभासपा सुप्रीमों ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से अलग होने का फैसला कर पूर्वाचंल की 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए। पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मंगलवार की सुबह पार्टी के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ राजभर को टिकट दिया था लेकिन उनकी उम्र चुनाव लड़ने के काबिल न होने की जानकारी होते ही प्रत्याशी बदल दिया। अब पीएम मोदी के खिलाफ सुरेंद्र राजभर को मैदान में उतारा गया है।
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ग्राम खनावं (अमरा अखरी के समीप) निवासी सुरेंद्र ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है तो अब पूरे दमखम से चुनाव लड़ना है। उन्होंने मोदी के गंगा फैक्टर को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि एक अंजुरी गंगा जल भी पीने लायक नहीं रह गया है। गंगा सूख रही हैं। घाट छोड़ रही है। क्या ये ही है गंगा निर्मलीकरण। कहा कि केवल गंगा ही नहीं वाराणसी को लेकर जितना शोर है विकास का वैसा हकीकत में नहीं। ऐसे में क्षेत्र का विकास लोगों का विश्वास यही मेरी प्राथमिकता होगी।
बताया कि मेरी बात आमजन की बात होगी। विकास होगा जो दिखाई भी देगा। शहर हो या गांव हर किसी का खयाल रखा जाएगा। मैं और मेरी पार्टी वादों पर विश्वास नहीं रखती बल्कि काम करके दिखाने पर विश्वास रखती है। सो अभी क्या बस जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता होगी।
कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और हम सब के नेता ओमप्रकाश राजभर ने जो विश्वास हम पर जताया है उसी विश्वास के साथ जमकर चुनाव लड़ेंगे। उनका भरोसा टूटने नहीं देंगे। जिस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष जी ने सम्मान दिया है उसका सम्मान हम भी रखेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
16 Apr 2019 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
